50 Motivational Quotes In Hindi
दोस्तो आज में आपके लिए 50+ Motivational Quotes in Hindi लेके आयी हूँ, जिसे आप अपने दोस्तो को भेज सकते है।
ये Quotes lifehackshindi.com के लेखकों द्वारा लिखे गए है
Motivational Quote #1
सफर बड़ा है
तो मुश्किल भी बड़ी होंगी
बिच मे हार मत मान
तेरी कामियाबी भी कड़ी होंगी
Motivational Quotes in Hindi for Students.
Motivational Quote #2
हार मत मान अपने लक्ष्य पे कुछ और काम कर
मुसीबते मुसीबते मुस्किले इनकी परवाह मत कर
तोड़ा और सब्र कर
Yeh Hai Wo Khas Wajah Jiske Karan Har Ladki Sochti Hai Kash Mein Ladka Hoti
Motivational Quotes #03
जितने के लिए जूनून चाहिए फिर हार की क्या मजाल जो आपको हरा सके
कोशिश एक ऐसा लफ्ज है जिसे इंसान अगर छोड़ता
नहीं तो वह अपने काम मे जरूर विजय होता है
हौसला रख तेरा काम जरूर बनेगा
मिट जाएगी तेरी परेशानी
तेरा नाम जरूर बनेगा
Motivational Quote #4
जैसे सही मार्ग तक पहुंचने के लिए सही रास्ते
चुनना बहुत जरूरी होता है अगर आपका रास्ता गलत है
तो आप अपनी मंजिल तक कभी भी नहीं पहुंच पाते
वैसे ही हमारी life है यहां हमें सही डिसीजन लेना होता है
वरना हम भी भटके रास्ते के समान हो जाते है
Motivational Quote #5
अकेले हो तो यह मत सोचो मे अकेला कुछ
नहीं कर सकता क्युकी लाइफ के बड़े
बड़े डिसीजन आपको अकेले को ही लेना है
Best Motivational Quotes In Hindi
Sandeep Maheshwari inspirational story in Hindi
Quote #06
एक ना एक दिन हासिल कर लुगा ए मंजिल !डोकरे तो जहर तो नहीं जो खाकर मर जाऊगा !!
मंजिल भी मिलेगी पैसा भी मिलेगा सब्र तो रख
राह बस गुजरने वाली है मेरी मुश्किलों की
Quote #07
अगर हो student तो नोकरी के अलावा भी कुछ सोचना
क्युकी नौकरी वालो की कभी बड़ी कमियाबी नहीं होती
Quote #08
मुश्किल से डर कर मंजिल पार नहीं होती
कोशिश करने वालो की कभी हार नहीं होती
Narendra Modi’s Incredible Journey in Hindi
Quote #09
जब तक किसी काम को किया नहीं जाता वह असम्भव सा लगता है !
संभव तो काम करने से होगा !!
Quote #10
जिंदगी मे कभी भी 1 काम को लेकर मत चलो!
क्युकी जब तुम्हारी जान का कोई भरोसा नहीं तो यह तो काम है !!
Quote #11
जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता !
जो हमेशा तक रहता है है वो आसानी से नहीं मिलता !!
Quote #12
अच्छी किताबें और अच्छे लोग !
तुरंत समजमे नहीं आते उन्हें पड़ना पड़ता है !!
Quote #13
पहचान से मिला काम लम्बे समय तक नहीं रहता !
लेकिन काम से मिली पहचान जिंदगी भर रहती है !!
Quote #14
गर्व यह नहीं है की लोग मुझे पसंद करेंगे की नहीं!
गर्व यह है की लोग पसंद करे या ना करे मे ढीक हु !!
Quote #15
मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो की
कामियाबी शोर मचा दे !!
Life Motivational Quotes in Hindi
Quote #16
अपने लक्ष्य को ऊंचा रखो और तब तक मत रुको !
जब तक आप उसे हासिल नहीं कर लेते !!
Quote #17
यदि किसी काम को करने मे डर लगे तो याद रखना यह संकेत है !
की आपका काम वाकय मे बहादुरी से भरा है
Quote #18
मेरी जिंदगी मेरी मर्जी लोग क्या कहेंगे
यह भी अगर मे ही सोचुगा तो फिर लोग क्या सोचेंगे !!
तोड़ा उनके लिए भी छोड़ो
Quote #19
मत बन बड़ा आदमी
छोटेपन का मजा अनूठा होता है
समंदर मे मिलने से पहले ही नदी का पानी मिढ़ा होता है
Quote #20
जिन्दा रहना है तो हालत से डरना केसा
क्युकी अगर जंग लाजिम हो तो लश्कर नहीं देखे जाते
Quote #21
काम को करने से पहले घबराओ मत
क्युकी पहले से गबराना आपको पराजय कर सकता है
Quote #22
महानता कभी गिरने मे नहीं है
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने मे है
Quote #23
जीत की खातिर बस जूनून चाहिए
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए
ये आसमा भी आएगा जमी पर
बस इरादों मे जीत की गूंज चाहिए
Quote #24
बड़ी चालक होती है हमारी जिंदगी
रोज नया दिन देकर हमारी उम्र छीनती
Quote #25
जिसका Desire जितना बड़ा
उसकी success उतनी बड़ी
Quote #26
अपने को सुधरने मे इतना व्यस्त रखे की
आपको किसी की आलोचना करने का समय ना मिले
Quote #27
अगर आप सही हो तो कुछ भी साबित करने की कोशिश मत करो
बस सही बने रहो गवाही वक्त खुद देगा
Best Motivational Quotes for Students in Hindi
Quote #28
किसी को हरा देना बेहत आसान है
लेकिन किसी से जितना बहुत मुश्किल
जो कल बीत गया उसे
आज पर हावी होने ना दे
Quote #29
आप ज़ब भी परेशान हो तो आयने के सामने खडे
हो जाये क्युकी यही वो व्यक्ति है जो आपकी हर समस्या का हल कर सकता है
Quote #30
डुकरा दिया जिन्होंने मेरा बुरा वक़्त देख कर
कसम खाता हु ऐसा वक़्त लाऊगा की मिलना पड़ेगा वक़्त निकाल कर
मुसीबते आना जाइज़ है
अगर आपका काम बड़ा है
उसमे हारना भी जाइज़ है
अगर आपका अरमान बड़ा है
Quote #31
लड़ना और लड़ कर जितना सीखा है
अपने आप मे खुदको संभाल ना सीखा है
क्या हराएगी यह दुनिया मुझे मैने मुझसे इसे हारते देखा है
Quote #32
अभी हार तय नहीं होइ है
अभी मेने हार मानी नहीं है
लड़ाई बड़ी है
और मे भी जिद्दी
Quote #33
शब्द कितनी भी समझदारी से
इस्तेमाल किजिए
फिर भी
सुनने वाला अपनी योग्यता और मन के
विचारों के अनुसार ही उसका मतलब समझता है…
Quote #34
न चादर बड़ी कीजिये, न ख्वाहिशें दफन कीजिये,
चार दिन की ज़िन्दगी है, बस चैन से बसर कीजिये
न परेशान किसी को कीजिये, न हैरान किसी को कीजिये,
कोई लाख गलत भी बोले, बस मुस्कुरा कर छोड़ दीजिये
Quote #35
किसी को हरा देना बेहत आसान है
लेकिन किसी से जितना बहुत मुश्किल
एक नया दिन नए ताकत और !
नए विचार के साथ आता है !!
Quote #36
भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे क्युकी आज नहीं तो और कभी !
करेंगे लोग गौर कभी लगे रहो बस रुकना मत कभी आएगा तुम्हारा दौर कभी !!
Quote #37
महान कार्य करने का एक ही तरीका है !
जिसे आप कर रहे है उसे ही पसंद कीजिये !!
Quote #38
राह संघर्ष की जो चलता है वो ही संसार को बदलता है !
जिसने रातो से है जंग जीती
सुबह सूर्य बनकर वही निकलता है !!
Quote #39
अभी कांच हु इसलिए चुभ रहा हु !
कल जब आईना बनुगा तो दुनिया देखगी मुजमे !!
Quote #40
रोज़ रोज़ गिर कर भी मुक़म्मल खड़ा हु !
ए मुश्किल देख मे तुज़से कितना बड़ा हु !!
Quote #41
कहा मिलता है भाई आज कल कोई समझने वाला !
जिसे अपनी फिलिंग बताते है वो समझा कर चला जाता है !!
Quote #42
अब तो मुश्किल भी यही कह रही है की
रुकजा !
लेकिन राह मे छोड़ दिया तो यह तो मेरी कमजोरी होंगी
और कमजोरी कह रही है मैने अपने काम मे कम जोर लगाया
अगर तोड़ा और कोशिश करता तो जरूर पूरा होता !!
Quote #43
हमारी सबसे बड़ी कमजोरी यही है !
की हाथ मे लिए काम को बिच मे छोड़ देते है !!
Quote #44
जब तक जिओ किसी को दुख मत दो
क्युकी जिंदगी हमरी इतनी भी बुरी नहीं की
हम किसी को दुख दे और इतनी छोटी भी नहीं
जो हम दे और हमें ना मिले
Quote #45
किसी ने पूछा समाज को आगे बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए,
एक विद्वान ने जवाब दिया-
टांग के बदले हाथ खींचो,
समाज अपने आप आगे बढ़ेगा !!
दरिया बनकर किसीको डुबाने से बेहतर है,
की जरिया बनकर किसीको बचाया जाए !!
मत जियो उसके लिए जो दुनिया के लिए खूबसूरत हो,
जियो उसके लिए जो तुम्हारी दुनिया खूबसूरत बनाये !!
Quote #46
किसी भी रिश्ते को कितनी भी खूबसूरती से क्यों ना बांधा जाए
अगर नज़रों में इज़्ज़त और बोलने में लिहाज़ न हो तो वह टूट जाता है…!!!
Quote #47
जीत पक्की है
कुछ करना है, तो डटकर चल।
थोड़ा दुनियां से हटकर चल
लक पर तो सभी चल लेते है,
कभी इतिहास को पलटकर चल
बिना काम के मुकाम कैसा?
बिना मेहनत के, दाम कैसा
जब तक ना हाँसिल हो मंज़िल
तो राह में, राही आराम कैसा
अर्जुन सा, निशाना रख, मन में,
ना कोई बहाना रख
जो लक्ष्य सामने है,
बस उसी पे अपना ठिकाना रख।
सोच मत, साकार कर
अपने कर्मो से प्यार कर।
मिलेंगा तेरी मेहनत का फल
किसी और का ना इंतज़ार कर।
जो चले थे अकेल
उनके पीछे आज मेले हैं
जो करते रहे इंतज़ार उनकी
जिंदगी में आज भी झमेले है!
Quote #48
कुछ गैर ऐसे मिले,
जो मुझे अपना बना गए।
कुछ अपने ऐसे निकले,
जो गैर का मतलब बता गए।
दोनो का शुक्रिया
दोनों जिंदगी जीना सीखा गए।
Quote #49
रिश्ते बनाना इतना आसान जैसे मिट्टी’ पर ‘मिट्टी’ से “मिट्टी” लिखना….
लेकिन रिश्ते निभाना उतना ही मुश्किल जैसे-पानी’ पर ‘पानी’ से “पानी” लिखना…..!!
अगर आपको ये Motivational quotes in HIndi पसंद आये तो ऐसे Facebook और WhatsAap पर शेयर करना न भूले।
अगर आपका कोई सुझाव हो तो आप मुझे कमेंट में बता सकते है।