Best Sad Status in Hindi- दर्द भरे स्टेटस

Hello guys how are you? I hope all are you doing well.

Today in this article I have brought a huge collection of Sad Status in Hindi, which you can share on your Facebook and Whatsapp story.

To bring your heartache and broken heartbeat to your love and share Dard Bhare Status and Whatsapp Sad Status in Hindi in your social media profile.

Share this collection of Whatsapp sad status in Hindi today so that the voice of your heart can reach to your loved one.

Seeing this sad status in Hindi can send a feeling of love to them.

One Line Sad Status in Hindi

sad status in hindi


बरबाद करना था तो किसी और तरीके से करते
जिंदगी बनकर जिंदगी ही छीन ली तुमने

न कसूर इन लहरों का था
न कसूर उन तूफानों था
हम बैठ ही लिये थे उस कश्ती में
नसीब में जिसके डूबना था

अफ़सोस होता है उस पल का
जब अपनी पसंद कोई और चुरा लेता है
ख्वाब हम देखते रहते हैं
और हकीकत कोई और बना लेता है

गमों की मुझ पर कुछ ऐसी नजर हो गई
जब भी हम हँसे ये आँखे नम हो गई
हम रोऐ भी तो वो जान ना सके और
वो उदास भी हुऐ तो हमें खबर हो गई

Sad Pyar Status


प्यार किया बदनाम हो गए
चर्चे हमारे सरेआम हो गए
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोड़ा
जब हम उसके गुलाम हो गए

सिर्फ तेरे इश्क की गुलामी में हूं आज भी
वरना ये दिल एक अरसे तक नवाब रहा है

ना जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की
वजह ही नहीं मिल रही मुस्कुराने की

मेरी फ़ितरत में नहीं, कि अपना ग़म बायाँ करूं
अगर तेरे दिल का हिस्सा हूं तो महसूस कर तकलीफ़ मेरी

Udas Sad Status Hindi

मैंने सीखा है इन पत्थर की मूर्तियों से
भगवान बनने से पहले पत्थर बनना जरूरी है

सर झुकाने की आदत नहीं है
आँसू बहाने की आदत नहीं है
हम खो गए तो पछताओगे बहुत
क्योंकि हमारी लौट आने की आदत नहीं है

तुझको मेरी न मुझको तेरी खबर आएगी
ये ज़िन्दगी अब यूँ ही, दबे पाँव गुज़र जाएगी

Sad Wale Hindi Status


कोई नहीं आएगा मेरी जिदंगी में तुम्हारे सिवा
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नहीं करता

औकात‬ नहीं थी इस दुनिया में किसी की जो हमारी ‪कीमत‬ लगा सके
लेकिन प्यार में पड़ गया आखिर, और ‪मुफ़्त‬ में खुद बिक गया

अब भी ताजा है जख़्म सीने में, बिन तेरे क्या रखा है जीने में
हम तो जिंदा हैं तेरा साथ पाने को, वर्ना देर कितनी लगती है ज़हर पीने में

Sad Hindi Emotional Status


रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है
कि लोग झुकना पसंद नहीं करते

किसी के ज़ख्म का मरहम, किसी के ग़म का इलाज
लोगो ने बाँट रखा है मुझे दवा की तरह

तुम्हारे जाने का ग़म ही कम नहीं यूं तो
तकलीफ़ और भी होती हैं जब लोग, मुझसे वजह पूछते हैं

मत तोल मोहब्बत मेरी अपनी दिल्लगी से
चाहत देखकर मेरी अक्सर तराज़ू टूट जाते हैं

Best Sad Feeling Status in Hindi


यूं ही हम दिल को साफ़ रखा करते थे
पता ही नहीं था कि कीमत चेहरों की होती है

याद आ जाये तो बता देना
मैंने आज भी दिल के दरवाज़े खुले रखे हैं

साँसो का टूट जाना तो आमबात है
जहां अपने बदल जायें, मौत तो तब आती है

Status Hindi Lines Very Sad


आँसू तेरी यादों की कैद में होते हैं
तेरी याद आने से इन्हें जमानत मिल जाती है

सहने की दर्द, इस तरह आदत सी हो गई
होते हैं जब सुकून में तो भी बैचेन रहते हैं

हाथ पकड़ चलने वाले साथ छोड़ जाते हैं
प्यार की बातें करने वाले मुंह फेर जाते हैं
जो करते हैं वादा ख़ुशी देने का
वही घरों में अक्सर चिंगारी फूंक जाते हैं

वकील कोई है…. जो हारा हुआ इश्क़ मुझे जीता दे

Friends, if you liked this collection of sad status in hindi then share it with your friends on social media.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *