Dosti Status in Hindi-दोस्ती स्टेटस

Hello Friends how are you, I hope all are you doing well.

Today in this post I have brought a huge collection of Dosti Status in Hindi for you, which you can share in your WhatsApp and Facebook Status.

If you have some best friends then you can put this Yari Whatsapp Status and Dosti Status in Hindi on WhatsApp and Facebook for them.

Share this collection of friendship status your WhatsApp status today and remember your friends wholeheartedly.

Your friends will be emotional by seeing this Dosti status in Hindi and will embrace you. So let’s read special friendship status –

Whatsapp Yari Dosti Status in Hindi

dosti status in hindi


वातावरण को जो महका दे उसे ‘इत्र’ कहते हैं
जीवन को जो महका दे उसे ही ‘मित्र’ कहते हैं


दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं


पी लेते हैं एक दूसरे की जूठी सिगरेट भी
दोस्ती किसी मजहब की मोहताज नहीं होती

Yari Dosti Hindi Status


एक साल में 50 मित्र बनाना आम बात है
पर 50 साल एक ही मित्र होना खास बात है

मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझी हुई है दो वक़्त की रोटी कमाने में

दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारों
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना

Yari Dosti Hindi Whatsapp Status

कुछ खोये बिना हमने पाया है, कुछ मांगे बिना हमें मिला है
नाज़ है हमें अपनी तक़दीर पर जिसने आप जैसे दोस्त से मिलाया है


सारे दोस्त एक जैसे नहीं होते
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है कि तारे जमीन पर नहीं होते

तू रूठा रूठा सा लगता है
कोई तरकीब बता मनाने की
मैं ज़िन्दगी गिरवी रख दूंगा
तू क़ीमत बता मुस्कुराने की


दुश्मन को जलाना
और दोस्त के लिए
जान की बाजी लगाना
फितरत है हमारी


किसी रोज़ याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों
दरसल छोटी सी इस उम्र में परेशानिया बहुत हैं

Dosti Status in Hindi for Whatsapp


दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको
हम तो दोस्तों के रूठ जाने से डरते हैं

अगर दोस्ती ही दौलत है,
तो हम इस शहर के सबसे अमीर इंसान हैं
क्यूंकि हमारे पास जान लगाने वाले दोस्त हैं

करनी है खुदा से गुजारिश
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा
या फिर कभी जिंदगी न मिले

तेरी दोस्ती का गुलाम हूं वरना
शहंशाह से भी गुलामी करवाने की नवाबीयत रखता हूं

Best Dosti status in Hindi


हम शराब नहीं पीते लेकिन शराबी दोस्त रखते हैं
क्यूंकि शराबी दोस्त अच्छे होतेे हैं
ग्लास जरूर तोड़ सकते हैं, लेकिन दिल नहीं

दोस्त पर जान दे देना इतना मुश्किल नहीं
जितना मुश्किल है, ऐसे दोस्त को ढूंढना जिस पर जान दी जा सके

हम आज भी शतरंज़ का खेल
अकेले ही खेलते हैं
क्यूंकि दोस्तों के खिलाफ चाल
चलना हमें आता नहीं

कौन कहता है कि मुझ में कोई कमाल रखा है
मुझे तो बस कुछ दोस्तों ने संभाल रक्खा है

भले ही अपने जीगरी दोस्त कम हैं
पर जीतने भी है परमाणु बम हैं

Status for Dosti in Hindi

कहते हैं दिल की बात हर किसी को बताई नहीं जाती
पर दोस्त तो आईने होते हैं और आईने से कोई बात छुपाई नहीं जाती

दोस्त रूठे तो रब रूठे
फिर रूठे तो जग छूटे
फिर रूठे तो दिल टूटे
अगर फिर भी रूठे तो
उतार चप्पल और तब तक मार साले को
जब तक चप्पल ना टूटे

जिंदगी ज़ख्मों से भरी है
वक़्त को मरहम बनाना सीख लो,
हारना तो है एक दिन मौत से,
फिलहाल… दोस्तों के साथ जिंदगी जीना सीख लो

दोस्त तो दोस्त होता है, उसकी कोई जात या धर्म नहीं होता
वो ख़ुशी के टाइम पे भी गालियाँ सुनाता है और बुरे टाइम पे भी

Guys if you liked the collection of Dosti Status in Hindi then consider it shareing on social media with your freinds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *