Happy New Year 2022 Shayari- नए साल पर शायरी हिन्दी में…।
Happy New Year 2022 एक नई उम्मीद के साथ
दोस्तो जैसा की आप सभी लोग जानते है कि नया साल पूरी दुनिया में बहुत उत्साह के साथ celebrate किया जाता है। Happy New Year 2022 Shayari
नए साल का पहला दिन सभी लोगों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, इसलिए सभी लोग इस दिन अपनी खुशी जाहिर करने के लिए अलग अलग तरीके से मनाते है।
इस दिन लोग विभिन्न प्रकार के नए कपड़े और समान खरीद कर भी मनाते है, New Year के दिन हर तरफ दुकाने रंग बिरंगी चीज़ों से भारी रहती है।
वैसे तो भारत में सभी त्योहारो को बड़े धूम धाम से मनाया जाता है लेकिन New Year के दिन market, mall, सिनेमाघर, रेस्टोरेंट, सभी जगह पर भीड़ दिखाई देती है।
New Year को लोग नृत्य और संगीत के माध्यम से भी मनाते हैं। New Year के दिन बच्चे बहुत खुश रहते हैं क्यूंकि उन्हें अपने परिवार के साथ घूमने फिरने और विभिन्न प्रकार की चीज़े खरीदने और खाने के लिए मिलती है।
Happy New Year 2022 Shayari in hindi
इंडिया में Happy New Year 1 जनवरी को मनाते हैं। New Year इंग्लिश Calendar के हिसाब से मनाया जाता है।
New Year का पहला दिन 1 january से शुरू होता है लेकिन भारत में लोग 31 December को भी बड़े धूम धाम से मनाते है और खूब पार्टिया करते है।
इंडिया में 31 दिसंबर को रात 12:00 बजे, नए साल का अभिनंदन पटाखों और कई चीजों के साथ बहुत ही उत्सुकता से करते हैं। क्यूंकि साल नया है, इसलिए नई उम्मीदें, नए सपने, नए लक्ष्य, नए Ideas के साथ इसका स्वागत किया जाता है।
नया साल मनाने के पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि यह साल का पहला दिन होता है तो लोगो का मानना है अगर साल का पहला दिन उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाए, तो पूरा साल इसी उत्साह और खुशियों के साथ बीतेगा। जबकि हिन्दू पंचांग के अनुसार नया साल 1 जनवरी से शुरू नहीं होता।
हिन्दू नववर्ष की शुरुआत चैत्र माह से शुरू होती है और इसी तरह हर धर्म मे नए साल की शुरुआत अलग अलग दिन से होती है, लेकिन 1 जनवरी को New Year मनाना सभी धर्मों में एकता कायम करने में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है, क्यूंकि इसे सभी मिलकर मनाते हैं।
हर साल 31 दिसंबर की रात से ही कई जहग पर अलग-अलग group में इकट्ठा होकर लोग New Year का जश्न मनाना शुरू कर देते हैं और रात 12 बजते ही सभी लोग एक दूसरे को गले मिलकर New Year की शुभकामनाएं देते हैं।
Happy New Year 2022 की नई शुरुआत
नया साल एक नई शुरूआत को दर्शाता है और हमे हमेशा आगे बढ़ने की सीख देता है। पुराने साल में हमने जो भी किया, सीखा, सफल या असफल हुए उससे सीख लेकर, एक नई उम्मीद के साथ आगे बढ़ना चाहिए, यव प्रेरणा हमे नया साल देता है।।
नए साल का उत्साह इतना अधिक होता है कि हम पुराने साल के समाप्त होने पर दुखी नहीं होते बल्कि नए साल का स्वागत बड़े उत्साह और खुशी के साथ करते हैं, इस बात से हमे ये सीख मिलती है कि जीवन में भी बीते हुए समय को लेकर हमें दुखी नहीं होना चाहिए बल्कि आने वाले समय का स्वागत करना चाहिए।
जो बीत गया उसके बारे में सोचने से अच्छा है कि आने वाले नए अवसरों का स्वागत करें और उनके जरिये अपने जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश करें।
Happy New Year की खुशी में कई स्थानों पर पार्टी आयोजित भी की जाती है जिसमें नाच-गाना और स्वादिष्ट पकवानों के साथ-साथ मजेदार खेलों के द्वारा मनोरंजन भी किया जाता है।
Wish you a very Happy New Year 2022
नए साल आपकी जिंदगी खुशियों से भर दे, आपका हर सपना और लक्ष्य पूरा हो यही कामना करते है। आप अपने पूरे परिवार के साथ बहुत ही उत्साहता से जीवन व्यतीत करें और नए साल को एक नई उम्मीद के साथ नए बुलंदियां से करें। हमारी शुभकामनाएं आपके साथ है। नए साल का बहुत-बहुत अभिनंदन।
NEW YEAR SHAYARI 2022
कभी हसाती है तो कभी रूलाती है
ये जिंन्दगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है।
हसते हैं तो भी आंखों में नमी आ जाती है
ना जाने ये कैसी यादें है जो दिल में बस जाती है
दुआ करते हैं इन नये साल के अवसर पर
मेरे दोस्तो के लवों पर सदा मुस्कान रहे
क्योंकि उन की हर मुस्कुराहट हमे खुशी दे जाती है.
Happy New Year 2022 in Advanced
Happy New Year 2022…!!
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी!!
Happy New Year Wishes in Hindi
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल ।
नए साल की शुभकामनाये ।
Happy New Year message
जनवरी गयी, फरवरी गयी,
गये सारे त्यौहार…!
नये साल की बेला पर झूं रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इन्तजार,
मंगलमय हो आपके लिए 20** का साल…!!
Happy New Year Quotes
बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं,
नए साल की आने की खुशियाँ तो सब मानते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते हैं !
आशा करती हूं कि अपको इस नए साल का शायरी और यह छोटा सा नया साल का विवरण आपको पसंद आया होगा। हमारे साथ बने रहने और दिल से हमारे इस नए साल के अभिनंदन को पढ़ने के लिए आपका बेहद बेहद धन्यवाद।
Happy New Year 2022 to you and your family.
अगर आपको ये Happy New Year 2022 Shayari के पसंद आये तो ऐसे Facebook और WhatsAap पर शेयर करना न भूले।
अगर आपका कोई सुझाव हो तो आप मुझे कमेंट में बता सकते है।