Maha Shivratri Wishes and Bholenath Status in Hindi, Quotes, Shayari, (2020)
Friends Today, I am sharing with you a very fantastic collection of Maha Shivratri Wishes and Bholenath Status with devotion to God’s Bholnath, which will show you Shiva devotees and strong and stronger power to God’s Shiva Shankar.
In Hinduism, Mahadev, the most important god in Trindwa, is also known by the Bholnath, Mahadev, Shiv Shankar, Nilekantha, Mahesh, Rudra, Gangadhar, Mahakal, etc., hundreds.
Millions of debates are still present in the world in the world. He is also known as God of Gods, who is lives in the Kailash Mountains with his wife Parvati and his both sons with Ganesh and Kartiki.
Bholanath worship is done in both forms as Shivling and an idol. The Snake king is rounded in the neck of Bolenath and there are Dumaru and Trishul in his hands, and he is also known as Trinetradhari (Three-Eyed).
Maha Shivratri and Bholenath Status
- Hey! God of Gods, Lord Shiva should hide from you,
there is no such thing as me,
you know only by your devotion,
otherwise, I have no place.
Happy Shivratri
- Neither live in any lack
nor live under anyone’s influence,
we are devotees of Lord Shiva. We
only live in our nature.
- He is the only one who had created the world
, is absorbed in every particle and the
sorrow will also be like happiness,
when Lord Shiva is possessed.
Happy Shivratri
- May the shadow of Mahadev remain on you,
turn your body of fortune, meet
you in your life,
which no one has ever found.
Happy Shivratri
- Connect yourself with Lord Shiva,
leave the rest to them.
Har-Har Mahadev – Happy Shivaratri
- People say that if the streaks of the hands are
incomplete then the luck is not good,
but we say that if the hand on the head is of
‘Mahadev’ then the ridges are not needed.
Happy Maha Shivratri
Maha Shivratri Status For WhatsApp
- O paradise, stay in your place,
we are not in love with your paradise,
we are at the feet of Lord Shiva,
where you have no place.
Happy Shivratri
- Neither counted nor weighed,
Lord Shiva opened everyone’s heart.
Happy Maha Shivratri
- Day and night the same round is
to Shiva hand naive on my head
any crisis will worsen what
Bless my Shankar are with.
- To shelter you Shivshankar of
thee shall all
take life the same turn that you want
will be arranged for all of your happiness.
- The end is also the beginning of Shiva, Shiva
is the foundation of this world, Shiva is also Shiva and
Shiva is
the salvation of everyone in the public.
- Neelkanth is my love,
no matter what my troubles are in life, take away the drowning too,
chant the name, whoever is happy, the affliction will never persecute him
, my lord dear, he would have done everything for me.
- There is a glorification of the innocent, such a
wish would be fulfilled by everyone
and
there was never a shortage of devotion to give fruit to everyone.
- Shiva’s Sumiran, which would
not have been a problem for anyone, would have
become his welfare, and a
prosperous life would go on.
Maha Shivratri Status For SMS
- May all miseries be chanted in the name,
no calamity ever comes,
Shiva is the praise of the innocent so that everyone should be swept away by the
- Chanting Manwa Shiva
will be named, all your work
will be like happiness, life will be
found all around you.
- What glory should I sing of Shiva,
He is the eternal imperishable
He is the one who is sitting in Amarnath
and Kashi after sitting.
- Belly letter and a lot of water
, whoever offers it with reverence,
would have been blessed by the Lord,
he would have gone ahead.
- I will not cut my life as grass, I do not wish to become a flower,
just keep my hand on me in this way, Lord
Tamanna is that I should become the dust of your feet.
- They are also calm and wanty, they are
beginnings and they are also the ends, those
who protect this world
are also, warriors and saints.
- Whatever happens to them in the shelter,
it is not
feared, even the child age should not touch the one
whom Mahakaal should save himself.
- I owe my heart to those innocent Shiva Shankara
, whose grace is done by me.
Maha Shivratri Mahakal Status
- My Shiva Shankar Bhole Nath,
Baba fulfills all the wishes of all your devotees,
and keep your blessings on them.
Jai Shiva Shambu Bhole Nath…
- May the power of Shiva, Chanting of Shiva and the world of happiness, wish
you a fresh start of success at this festival of Shivaratri.
- Premature death dies those who work, what should Chandal
do, who should be a devotee,
Jai Mahakal of Mahakal
- There is Satyam-Shivam-Sundaram
everywhere, every heart in every heart, Shankar in the
continuous
Kankar-Kankar expressed in the root consciousness.
Happy Shivaratri – Om Namah Shivaya.
- What shock can Kaal have on the person on
whom Mahakal has his hand .. !!
Happy Maha Shivratri di | Bhole Baba Quotes & Shayari | भोलेनाथ स्टेटस
Maha Shivratri Wishes and Bholenath Status
मस्तक सोहे चन्द्रमा, गंग जटा के बीच,
श्रद्धा से शिवलिंग को, निर्मल जल मन से सीच।
नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु,
त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु।
शव हूँ मैं भी शिव बिना, शव में शिव का वास,
शिव मेरे आराध्य हैं, मैं हूँ शिव का दास ॥
ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,
जब तक हैं दम, महादेव के भक्त रहेंगे हम।
जिनके रोम-रोम में शिव हैं, वहीं विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं।
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ।
कोई दौलत का दीवाना, कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल, मैं तो सिर्फ महादेव का दीवाना।
जब ज़माना मुश्किल में दाल देता हैं,
तब मेरे भोले हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं।
किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं।
बाबा महाकाल के भक्त हैं, हर हाल में मस्त हैं
जिंदगी एक धुँआ हैं, इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं।
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी,
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी।
हीरे मोती और जेवरात तो सेठ लोग पहनते हैं,
हम तो भोले के भक्त है इसीलिए “रुद्राक्ष” पहनते हैं।
हँस के पी जाओ भांग का प्याला,
क्या डर हैं जब साथ हैं अपने त्रिशुल वाला।
यह तेरा करम था की तूने मुझे अपना दीवाना बना दिया,
मैं खुद से था पराया तूने अपना बना लिया।
मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू, शिव का नाम लिये जा,
शिव अपना काम करेंगे तू अपना काम किये जा।
महादेव तेरे बगैर सब व्यर्थ हैं मेरा,
मैं शब्द तेरा, तू अर्थ हैं मेरा।।
हे शिवशंकर, हे भोलेनाथ,
जीतेंगे हम हर बाजी, बस देना हरपल साथ।
ये नशा किसी शीशी का नही जो उतर जाये,
ये नशा नाथो के नाथ भोलेनाथ का हैं, जो चढ़ता ही जाय।
राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका,
ताण्डव हैं और ध्यान भी वो हैं, अज्ञानी का ज्ञान भी वो हैं।
वही शुन्य हैं वही इकाई, जिसके भीतर बसा शिवाय।
आता हूँ महाकाल तेरे दर पे, अपना शिर्ष झुकाने को,
100 जन्म भी कम हैं भोले, अहेसान तेरा चुकाने को।
ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता हैं,
मैं जो भी माँगू मेरा महादेव वो मुझको चुपके से दे जाता हैं।
पागल सा बच्चा हूँ, पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ पर महादेव तेरा ही दीवाना हूँ।
ॐ त्र्यम्बकम् यजामहे सुगन्धिम्पुष्टिवर्धनम्,
उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात।।
कर से कर को जोड़कर, शिव को करू प्रणाम
हर पल शिव का ध्यान धर, सफल होवें सब काम, जय शिवशंकर।
सर उठा के चलते हैं, महादेव की महेरबानी हैं,
शिव की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं।
Shiv Shankar Status in Hindi | भोलेनाथ कोट्स हिंदी भाषा में
ऊँ नमः शिवाय शब्द में सारा जग समाए,
हर इच्छा पूरी कर जाएँ भोले बाबा वो कहलाएँ।
काल अनेक महाकाल एक देव अनेक महादेव एक,
शक्ति अनेक शिवशक्ती एक नेत्र अनेक त्रिनेत्रधारी एक।
काल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम, शिव भी तुम और सत्य भी तुम।
ये दिल तुमसे, ये जान तुमसे हैं,
तुम्हे कैसे भूल सकता हूँ, महाकाल मेरा तो जहानँ तुमसे हैं।
दुनिया की हर मुहब्बत मैने, स्वार्थ से भरी पायी हैं,
पवित्र प्यार की खुशबू सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी हैं।
घनघोर अँधेरा ओढ़ के मैं जन जीवन से दूर हूँ,
श्मशान में हूँ नाचता मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ।
जिन्दा साँस और मुरदा राखचिलम मे गाँजा दूध मे भाँग,
देव भी सोचे बार बार दम लगाये हजार बार ऐसे है महाकाल।
व्याप्त हैं शिव सृष्टि में, शिव सत्य दोनों एक हैं,
शिव कृपा से सत्य का पथ दृष्टिगत हो आपको।
जय शिव शंभो, हर हर महादेव
विभत्स हूँ, विभोर हूँ, मैं समाधी में ही चूर हूँ,
मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ, मैं शिव हूँ।
सिर्फ कह देने से कोई भगवान नहीं हो जाता,
विष पान करना पड़ता हैं शिव शंकर की तरह।
रोम रोम में शिव हैं, दुनिया भर में शिव हैं,
आज भी शिव हैं कल भी, ये महाकाल शिव हैं।
शिव ही दीपक, शिव ही बाती,
शिव जो नही, तो सब कुछ माटी।
नीलकंठ महादेव की जय, ॐ नमः शिवाय
हम बनारसी हैं गुरु हम पर भोलेनाथ का साया हैं,
हमारे लिए महादेव ही सबकुछ बाकी सब मोहमाया हैं।
कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास हैं,
हर भक्त के लिए आप और हर भक्त आपके लिए खास हैं।
भोलेनाथ, तेरी नशे वाली आँखों का बड़ा नाम हैं,
आज नजरों से पिला दे गांजा भांग का क्या काम हैं।
नतमस्तक हैं आपके आगे शीश भोले और कहीं न झुकने देना,
भोलेनाथ बस दर्शन दे दो फिर चाहे मेरे प्राण ही हर लेना।
Shiv Ji Status in Hindi for Whatsapp, FB and Instagram Friends Group
दुश्मनों कि ताकत से हम मरा नही करते,
भोलेनाथ के दिवाने है हम किसी से डरा नही करते।
अघोर हूँ मैं, अघोरी मेरा नाम,
भोलेनाथ है आराध्य मेरे, और शमशान मेरा धाम।
कोई कहे शिवशंभू और शंकर कोई कहे कैलाशपति,
कोई कहे भुतनाथ मैं तो कहूँ सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ।
डम डम डम कुछ डोल रहा हैं,
बम बम बम कोई बोल रहा हैं।
रोती हुई आँखों को मेरे महाकाल ही हँसाते हैं,
जब कोई नहीं आता तब महाकाल ही आते हैं।
तुम रिझाना अपनी प्रेमिका को, हम भोलेनाथ को रिझाएंगे,
तुम मनाना Valentine, हम तो शिवरात्रि मनायेंगे।
कौन कहता हैं मेरा भोला नजर नहीं आता,
बस वही तो नजर आता हैं जब कोई और नजर नहीं आता।
भोले तेरे भी शौक निराले हैं,
कहीं चिलम कहीं गांजा कहीं विष के प्याले हैं।
दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ,
पर सिर्फ आपको महादेव हर पल आने संग देखता हूँ।
जैसे तिल में तेल हैं, ज्योँ चकमक में आग,
तेरा शंभू तुझ में हैं, तू जाग सके तो जाग में।
जिसके नाथ हो स्वयं भोलेनाथ, वो कैसे हुआ अनाथ।
जब जमाना मुश्किल में डाल देता हैं,
तब मेरा भोला हज़ारों रास्ते निकाल देता हैं।
Jai Mahakal Status in Hindi | 2 लाइन भोलेनाथ शायरी
महाकाल तेरे दरबार में आना
और कृपा पाना जैसे भूखे पंछी को दाना।
सिर उठा के चलते हैं, महादेव के मेहरबानी हैं,
भोलेनाथ की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं।
जिस समस्या का ना कोई उपाय,
उसका हल सिर्फ ॐ नमः शिवाय।
भोलेनाथ की दुनिया फुल रंगीन, तू भी होजा इसमें लीन।
उसने ही जगत बनाया हैं, कण कण में वो ही समाया हैं,
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा, सिर पर जब शिव का साया हैं।
हवाओं में गज़ब सा नशा छा गया,
लगता है भोले बाबा का भक्त आ गया।
हे कैलाश के राजा, दम लगाने आजा,
चिलम बनाई ताज़ा, ऐ मेरे भोले बाबा अब तो आजा।
पैसा नही हैं मेरी जेब मे सिर्फ महाकाल की तस्वीर हैं,
सुबह शाम उसे देखता हूँ क्योंकि वो ही मेरी तकदीर हैं।।
जो महाकाल को दिल देता हैं,
महाकाल उसे दिल से देता हैं।
ना चाह मुझको दौलत की, ना शौक मुझको जन्नत का,
बिन मतलबी सा बन्दा हूँ, महादेव तेरे चरणों की धूल पे मरता हूँ।
बगैर फाड़े दूध का पैकेट चढ़ा दो मेरे भोलेनाथ को,
महादेव खुश हो जायेंगे, जब तुम वो दूध दे दोगे किसी अनाथ को।
शंकरशिव भोले, उमापति महादेव,
तारणहार परमेश्वर, विश्वरुप महादेव।
सब कहते हैं तू इतना खुश कैसे रहने लगा हैं,
मैंने कहा- “मैं Bholenath को follow करने लगा हुँ”
जिनके नेत्रों में हैं परमानंद और मुख पर हैं भोलापन।
स्वर्ग मे देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल महाकाल का वंदन करते हैं।
मृत्यु के समय कोई तुम्हारी नही सुनेगा,
कर्म की गति ही बताएगी तुम्हे कहा घसीटा जायेगा महाकाल।
आपके प्रेम मे हम महाकाल इतने चूर हो रहे हैं,
लिखते आपके बारे मे और खुद मशहूर हो रहे हैं।
Bholenath Status for Whatsapp in Hindi | Bhakti Quotes
तेरा गुणगान करूँ, तेरी ही भक्ति करूँ,
तेरा सानिध्य हो अलंकरण हो, भक्ति का अनुकरण हो।
शिव अनादि हैं, अनन्त हैं, विश्वविधाता हैं,
जो जन्म मृत्यू एवं काल के बंधनो से अलिप्त स्वयं महाकाल हैं।
जो शिव के गुण गायेगा,
शिव उसके सारे काम बनाएगा।
लाखों दिल झूमते हैं ना जाने किस ओर ठिकाना हैं,
तेरा मेरे भोलेनाथ, तेरे दर्शन को बेचैन हज़ारों तुझे ढूँढ़ते हैं।
जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव हैं
हैं वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं।
फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर शंभू,
अदाये लाख तेरी, और बेताब दिल एक मेरा हैं।
मैं और मेरा भोलेनाथ दोनो ही बड़े भुलक्कड़ हैं,
वो मेरी गलतियाँ भूल जाते हैं, और मैं उनकी महेरबानियाँ।
भोलेनाथ के भक्त हैं, इसलिये भोले बनकर फिरते हैं,
पर याद रखना कभी-कभी हम तांडव करना भी जानते हैं।
धन्य धन्य भोलानाथ तुम्हारी, कोडी नही खजाने में,
तीन लोक बसती में बसा कर, आप रहे बीराने में।
मैं योग निद्रां में शम्भु हूँ,
निद्रां के बहार शंकर और जाग गया तो रुद्र हूँ।
Bhole Baba Status in Hindi | Bholenath Quotes in Hindi
आँख मूंदकर देख रहा हैं साथ समय के खेल रहा हैं,
महादेव महाएकाकी जिसके लिए जगत हैं झांकी
वही शुन्य हैं वही इकाई जिसके भीतर बसा शिवाय।
ना चिंता ना भय हो, भोले नाथ आपकी जय हो।
मैं आग हूँ, मैं राख हूँ, मैं पवित्र राष हूँ, मैं पंख हूँ मैं श्वाश हूँ
मैं ही हाड़ माँस हूँ, मैं ही आदि अनन्त हूँ मैं शिव हूँ।
मेरे नयनो मे दर्शन हो नयनो मे इतने चाह देना,
मेरे हृदय मे वास हो हृदय मे इतना प्रेम देना
मेरे मस्तक मे भाव हो मस्तक मे इतना ज्ञान देना।
निराश नहीं करते बस एक बार सचे मन से भोले शंकर से फ़रियाद करो
जय भोले जय भंडारी तेरी हैं महिमा न्यारी।
कहाँ से लाऊं वो शंख जो भोले को सुनाई दे,
सुबह सवेरे लोग निहारे अपनी सूरत, मुझे तो बस महादेव ही दिखाई दे।
हर आरम्भ का मैं ही अंत हूँ,
हर अंत सदैव मेरा ही आरम्भ होगा, मैं केवल शिव ही नही सदाशिव हूँ।
कभी तो मिलेगें महादेव हम-प्रयास निरन्तर जारी हैं,
हल्के में मत लेना भोलेनाथ आपके भक्तों की आशिकी भी बडी न्यारी हैं।
खूबसूरत लड़कियों के दीवाने तो सभी होते हैं,
पर हम तो उन लडकियों के दीवाने हैं जो लड़कियां भोलेनाथ की दीवानी हैं।
दुनिया की इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी हैं
अपने लाइफ में तो सिर्फ भोलेनाथ और मम्मी पापा का प्यार ही काफी हैं।
ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास, ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती हैं अच्छे दिन की शुरुवात, बोलो ॐ नमः शिवाय !! #महाकाल।
वोही अमर हैं, और प्रत्येक मृत्यु में वोही मरते भी हैं,
महापर्वत हैं वो और सृक्ष्म तृण भी वही हैं, बंधन हैं वो और मुक्ति भी वहीं हैं।
भोलेनाथ का मैं भक्त सु, हनुमान जी का चेला,
जिस दिन आ गया अपनी आली पै मैं SYSTEM हिला दयुंगा अकेला।
कल एक दोस्त बोला पार्टी दे दे, अरे भाई पार्टी तो लड़किया दिया करती हैं
हम तो भोले के भक्त हैं, भंडारा किया करते हैं।।
हे मेरे भोलेनाथ, सुख देना तो बस इतना देना कि मन में “अहंकार” ना आ जाये
और दु:ख देना तो बस इतना देना कि “आस्था” ना चली जाये।
Bhole Baba Status in Hindi | 2 Line Bholenath Shayari
कुत्तो” की बढी तादाद से..**”शेर” मरा नही करते..*
?*और ?
“# _महाकाल ” के दिवाने..*
*किसी के ” # बाप ” से ड़रा नही करते..*
#पागल सा #बच्चा हूँ,
पर #दिल से #सच्चा हूँ,
थोड़ा सा #आवारा हूँ पर #महादेव तेरा ही#दीवाना हूँ..!!
जय महाकाल ।
ना जीने की खुशी, ना मौत का गम,
जब तक हैं दम, महादेव के भक्त रहेंगे हम।
जिनके रोम-रोम में शिव हैं, वहीं विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं।
वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला,
जिसका देवो के देव महादेव हो रखवाला।
झूठी है ये दुनिया मुझे इनके वादों पर एतबार नहीं,
भोलेनाथ तुम ही हो बस मेरे, मुझे और किसी से प्यार नहीं!!
#जय भोलेनाथ
Mahakal Status in Hindi
मिलावट हैं भोलेनाथ तेरे इश्क में,
इत्र और नशे की तभी तो मैं थोड़ा महका हुआ और थोड़ा बहका हुआ हूँ।
बैठा हैं शमशान में वो लिये कपाल, साथ डमरू त्रिशूल हैं और जटा विशाल,
भैरव गोरख अघोर नागा और पूजे चांडाल।
पी के भांग जमा लो रंग, जिन्दगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम SHIV BHOLE का दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग
तमनाओं की महफ़िल तो हर कोई सजाता हैं,
मगर पूरी उसकी ही होती हैं जिसके सर पर भोलेनाथ का हाथ होता हैं।
चिलम के धुंये में हम खोते चले गये, बाबा होश में थे, मदहोश होते चले गये,
जाने क्या बात हैं, महादेव के नाम में न चाहते हुये भी उनके होते गए।
महफिल को महादेव सजाते हैं, आते हैं वो जिनको मेरे महादेव बुलाते हैं
जिनका भरी दुनिया मे कोई भी नहीं उनको भी मेरे महादेव सीने से लगाते हैं।
मौत की गोद में सो रहे हैं, धुंए में हम खो रहे हैं,
महाकाल की भक्ति हैं सबसे ऊपर शिव शिव जपते जाग रहे है, सो रहे हैं।
भक्ति ऐसी धड़कन बन जाए साँस आए तो नाम शिव का आए,
शिव भक्ति का नशा ऐसा छा जाए बंद हो आँखें भी तो नज़र मेरे भोलेनाथ ही आए।
शिव भुल जाए मेरी तकलीफ कोई गम नही,
तुम्हारी श्रद्धा की मेरी पहचान हैं, इसके बिना दुनिया में मेरी कोई ओकात नही।
सभी कारणो के प्रमुख कारण, महायोगी, वैरागी निराकार, निर्गुण,
सुंदरता की परिभाषा, और आकर्षण की पराकाष्ठा ऐसे मेरे भोलेनाथ देवो के देव महादेव को प्रणाम।
Bholenath Status for Facebook and WhatsApp
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान …*.मैं तो भस्मधारी हूँ…
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ….
हर हर महादेव ?
थोड़ा बुरा तो थोड़ा अच्छा हूं,
जैसा भी हूं लेकिन महादेव का बच्चा हूं.!!
#हर-हर महादेव
सर उठा के चलते हैं, महादेव की महेरबानी हैं,
शिव की भक्ति करना मेरे जीवन की कहानी हैं।
तू राजा की राजदुलॉरी, मैं सिर्फ़ लंगोटे आला सु,
भंग रगड़ क पिया करूँ मैं ख़ाली सोटे आला सु।
दुश्मन बनकर मुझसे जीतने चला था नादान,
मेरे MAHAKAL से मोहब्बत कर लेता तो मैं खुद हार जाता।
जय_महाकाल
मौत का डर उनको लगता हैं, जिनके कर्मों मे दाग हैं,
हम तो महाकाल के भक्त हैं, हमारे तो खून में ही आग हैं।
दिल मेरा महादेव से ही भर गया,
अब ये किसी पर फ़िदा नहीं होता..!!#हर-हर महादेव
हम बनारसी हैं गुरु हम पर भोलेनाथ का साया हैं,
हमारे लिए महादेव ही सबकुछ बाकी सब मोहमाया हैं।
Mahadev Status in Hindi
हम भोलेनाथ नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो #भोलेबाबा के दिवाने है..!
नाचेगी धरती, झुमेगा गगन,
जब होगा महाकाल राजा का नगर भ्रमण।
अनजान हूँ अभी धीरे धीरे सीख़ जाऊंगा,
पर किसी के सामने झुक कर पहचान नहीं बनाऊंगा।
वक्त गूंगा नहीं बस मौन है,
वक्त आने पर बता देता है किसका कौन है!!
#जय शिव शंकर
ना कोई हमारा ना हम किसी के हैं,
बस एक महादेव ही है और हम उसी के हैं..!!
#हर-हर महादेव
माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता
Best Bholenath Status in Hindi
हम महाकाल नाम की शमा के छोटे से परवाने हैं,
कहने वाले कुछ भी कहे हम तो महाकाल के दिवाने हैं।
क्या करूँगा मैं अमीर बन कर,
मेरा महाकाल तो फकीर का दीवाना हैं।
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती है,
रूक मैं अभी आता हूँ ।
Bholenath WhatsApp Status
हो सके उतना सरल बनिये, स्मार्ट नहीं,
हम महादेव से बने है Android से नहीं…
हर हर महादेव
जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं।
वो दे तो मर्जी उसकी, न दे तो मलाल नहीं,
महाकाल के फैसले कमाल है,उन फैसलों पर कोई सवाल नहीं
#जय महाकाल
ना शिकवा तकदीर से, ना शिकायत अच्छी,
महादेव जिस हाल मे रखे वही जिंदगी अच्छी।
ख़ाक मज़ा हैं जीने में,
जब तक महादेव ना बसें अपने सीने में।
पहनकर फकीरों का चोला अनजाने रास्ते पर जा रहा हूं,
जो कोई पूछता है मेरी मंजिल में “महाकाल” बता रहा हूं.!!
#हर-हर महादेव
चिंता नहीं है मृत्यु और काल की,
बस कृपा बनी रहे मेरे ऊपर मेरे महाकाल की!!
#जय महाकाल
Mahakal Attitude Status in Hindi
आग लगे उस जवानी कों ज़िसमे
#महाकाल नाम की दिवानगी न होय
खुशबु ?आ रही है कहीँ से
#गांजे और #भांग की !!! ?
शायद #खिड़की? खुली रह गयी है ‘#मेरे_महांकाल’ के #दरबार की…!
हर_हर_महादेव
राजनीति नही, दिलो पर राज करने की इच्छा हैं,
यही मेरे गुरू बाबा महाकाल की शिक्षा हैं।
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ,
इसलिये मैं महाकाल के नशे में चूर रहता हूँ।
जख्म भी भर जायेगे, चेहरे भी बदल जायेगे,
तू करना याद महादेव को
तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ और सिर्फ महाकाल नजर आयेगे…
हर हर महादेव
कोई दिवाना बन जाए तो कोई फ़कीर बन जाए,
महाकाल को जो देखे, वो खुद तस्वीर बन जाए।
सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलने की जिद भी जरुरी हैं महाकाल पाने के लिए।
शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ….
अंत काल को भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ
हर दुख भी सुख की तरह लगेगा,
जब तेरा नाता महाकाल से जुड़ेगा!!
#जय भोलेनाथ
Mahakal ki Shayari in Hindi
हवाओं में गज़ब सा नशा छा गया,
लगता है भोले बाबा का भक्त आ गया।
स्वर्ग मे देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल महाकाल का वंदन करते हैं।
ना चिंता ना भय हो, भोले नाथ आपकी जय हो।
कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्ही का वरदान है।
शान से जीना सिखाया जिसने, महाकाल उनका नाम है।।
कौन कहता हैं भारत में FOGG चल रहा हैं ?
यहाँ तो सिर्फ महाकाल के भक्तो का खौफ चल रहा हैं।
कहते हैं लोग अक्सर मुझे कि बावला हूँ मैं,
उनको क्या पता कि अपने बाबा महाँकाल का लाडला हूँ मैं।
हम महादेव के दीवाने हैं तान के सीना चलते हैं,
ये महादेव का जंगल हैं, यहाँ शेर महाकाल के पलते हैं।
सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है
सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है….
हर हर महादेव
Har Har Mahadev Attitude Status in Hindi
कहता है की # मौत सामने आएगा तो मैं#डर जाऊंगा..#
कैलास तक चलने वाला#भोलेनाथ का # दीवाना हूँ…
मौत को भी !!#हर_हर #महादेव !!कर के निकल # जाऊंगा ..
हर हर महादेव
हिन्दूगिरी के बादशाह हैं हम… तलवार ?हमारी रानी हैं ..
दादागिरी तो करते ही है ..
बाकी ?महाकाल की मेहरबानी है …
बाबा की तारीफ करूँ कैसे,मेरे शब्दों में इतना जोर नहीं,
सारी दुनिया में जाकर ढूंढ लेना,मेरे महाकाल जैसा कोई और नहीं,
#जय महाकाल
हँस के पी जाओ भांग का प्याला,
क्या डर हैं जब साथ हैं अपने त्रिशुल वाला।
गजब का खुमार छाया है भोले की भक्ति में,
आज पूरी रात नाचूंगा भोले की मस्ती में..!!
#जय महाकाल
कण-कण में मेरे महाकाल का वास है!
वो पापियों से दूर और भक्तों के पास..!
#जय श्री महाकाल
मुंह से निकल रही थी आग,आंखें थी उनकी मस्ती में,
मिल गया सुकून मेरी रूह को,जिसे बरसों से तलाशता रहा बंजारों की बस्ती में..!!
#हर-हर महादेव
Guys, I hope you liked the Maha Shivratri wishes and Bholenath Status in Hindi, Quotes, Shayari, Greetings, Messages, Wishes and SMS, then share it with your friends and relatives.
Great content! Super high-quality! Keep it up! 🙂
I’ve been absent for some time, but now I remember why I used to love this site. Thanks , I will try and check back more often. How frequently you update your web site?