Propose Day Shayari in Hindi, Quotes, Wishes, Messages and Propose Day Images 2020
Propose Day is the second day of Valentine’s Week after Rose Day. Propose Day is celebrated every year on 8 February.
On this day, lovers are able to find the most romantic way to propose each other.
Nowadays the way to propose by sending Shayari or SMS is in trending.
Today I am sharing Propose Day Shayari in Hindi, Propose Day Quotes, Wishes, Messages, SMS and Wishes which you can also send to your better half to propose on this propose day.
If you too like or love someone and want to express your love then you will never get a good chance other than this Propose Day.
You can express your love to your lover by speaking Shayari of your choice out of the Propose Day Shayari in Hindi Shayari given here.
Today in this post, I have brought 50+ Propose Day Shayari for you, which will make this Propose Day 2020 special and memorable for you.
Propose Day Shayari in Hindi 2020- प्रोपोज़ डे शायरी इन हिंदी
हैप्पी प्रपोज डे शायरी 2020, प्रोपोज़ डे शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड, प्रपोज डे शायरी हिंदी में, प्रपोज डे स्पेशल शायरी 2020, प्रपोज डे 2020 शायरी इन हिंदी, लड़की को प्रपोज करने के लिए शायरी, प्रपोज करने की शायरी, 8 फ़रवरी शायरी, लव प्रपोज शायरी, प्रपोज डे शायरी संग्रह इन हिंदी।
Happy Propose Day 2020 Shayari in Hindi, Propose day ki shayari, Propose day par shayari, Prapoj day shayari hindi me, Propose day hindi shayari, Best proposal shayari on propose day in hindi, Propose day shayari in hindi for girlfriend & boyfriend, Ladki ko propose karne ki shayari, 100+ Propose day shayari collection in hindi for lovers.
Propose Day Shayari Collection in Hindi
देखा तुमको जब से है,
ये बात इस दिल में तब से है,
मिल जाये मुझको प्यार तेरा,
फिर माँगना कुछ ना रब से हैं।
हैप्पी प्रपोज डे शायरी 2020
सिर्फ तुमसे ही प्यार करता हूँ मैं,
जान अपनी तुम पर निसार करता हूँ मैं,
तेरे बिना जी नहीं सकता एक पल इसलिए,
अपनी मोहब्बत का आज इजहार करता हूँ मैं।
प्रपोज डे की शायरी
तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूँ,
तुझे देखकर मुस्कुराना चाहता हूँ,
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत हैं तेरी,
ये लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूँ।
प्रपोज डे पर शायरी
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर सवंर जायेगी,
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी।
प्रपोज शायरी हिंदी में
गम में हँसने वाले को रूलाया नहीं जाता,
लहरों से पानी को हटाया नहीं जाता,
होने वाले हो जाते हैं खुद ही अपने,
किसी को कहकर अपना बनाया नहीं जाता।
Best Propose Day Shayari in Hindi 2020
बहते अश्कों की जुबाँ नहीं होती,
कभी लफ्जों में मोहब्बत बयाँ नहीं होती,
मिले जो प्यार तो कदर करना,
क्योंकि किस्मत हर किसी पर मेहरबान नहीं होती।
Happy Propose day SMS in Hindi
मुझे खामोश राहों में तेरा साथ चाहिए,
तनहा है मेरा हाथ तेरा हाथ चाहिए,
जूनून-ए-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए,
मुझे जीने के लिए तेरा ही प्यार चाहिए।
Propose Day Message in Hindi
दिल की आवाज को इजहार-ए-इश्क कहते हैं,
झुकी निगाहों को इकरार-ए-इश्क कहते हैं,
सिर्फ जुबाँ से कहना ही इजहार-ए-इश्क मोहब्बत नहीं होती,
ख़ामोशी से मुस्कुराने को भी इकरार-ए-इश्क कहते हैं।
Propose Day Shayari in Hindi for girlfriend
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होठों से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयाँ करे हम आपको ये दिल-ए-हाल,
की तुम ही हो जिसके बैगेर हम रह नहीं सकते।
Propose Day Special Shayari in Hindi
आँखों में रहा दिल में उतरकर नहीं देखा,
कश्ती के मुशाफिर समंदर नहीं देखा,
पत्थर कहता है मुझे मेरा चाहने वाला,
मैं मोम हूँ उसने मुझे छु कर नहीं देखा।
Propose day Hindi shayari 2020
इस कदर हम उनकी मोहब्बत में खो गये,
बस एक नजर पड़ी और हम उनके हो गये।
प्रपोज करने के लिए शायरी
बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके,
ख्यालों में किसी और को ला न सके,
उसको देख के आँसू तो पोंछ लिए,
लेकिन किसी और को देख कर मुस्कुरा न सके।
Propose Day Romantic Shayari in Hindi
तोड़ दो न वो कसम जो खाई हैं,
कभी कभी याद कर लेने में क्या बुराई हैं,
याद आप को किये बिना रहा भी तो नहीं जाता,
दिल में जगह आपने ऐसी जो बनाई हैं।
Propose Day Wishes in Hindi
ये प्रॉमिस है हमारा,
ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा,
जो गये तुम हमें भूल कर,
ले आयेंगें पकड़ कर हाथ तुम्हारा।
Propose Day Quotes in Hindi
तुझे पलकों पे बिठाने को जी चाहता है,
तेरी बाहों से लिपटने को जी चाहता है,
खूबसूरती की इन्तेहा है तू,
तुझे जिंदगी में बसाने को जी चाहता हैं।
Propose Karne Ki Shayari
आग बहते हुए पानी में लगा सकता हूँ,
चाँद तारें भी तेरे वास्ते ला सकता हूँ,
मेरी छिपकली अगर बात ना मानी मेरी,
तुझे उठा के हनीमून पे भी ले जा सकता हूँ।
Girlfriend Ko Propose Karne Wali Shayari
मेरी पनाह में आ कर तो देखो,
हमसे दिल लगा कर तो देखो,
प्यार तुम्हारे लिए मेरे दिल में इतना,
दामन छोटे पड़ जाए तुम्हारे,
बस एक बार नजर से नजर मिला कर तो देखो।
Ladki Ko Propose Karne Ke Liye Shayari in Hindi
नहाना है तो नदी में आओ,
किनारों पर क्या रखा हैं,
प्यार करना है तो बाहों में आओ,
इशारों में क्या रखा हैं।
8th february Shayari on Propose Day in Hindi
जो है नसीब में वो कम नहीं निकलता हैं,
हमारे दिल से तेरा गम नहीं निकलता हैं,
कहा है आजा की अब मैं सुकून से मर तो सकू।
Best Shayari for Propose Day in Hindi 2020
जलाते है हम अपने दिल को दिए की तरह,
तेरी जिंदगी में खुशियों की रौशनी लाने के लिए,
सह जाते है हर चुबन को अपने पैरों तले,
तेरी राहों में फूल बिछाने के लिए।
Propose Day Shayari for gf in Hindi
मेरी जानम तुझे सलाम,
बहुत दिनों बाद दिल को आया आराम,
था इंतजार मुश्किल सूनी थी दिल की महफिल,
तेरी Deed हो गयी नजरों से ईद हो गयी,
मेरी जानम तुझे सलाम।
Hindi Propose lines in Hindi
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगी,
तु जहाँ जायेगा मैं वहां वहां आउंगी,
साया तो छोड़ जाता है साथ अँधेरे में,
लेकिन मैं अँधेरे में भी तेरा उजाला बन जाउंगी।
Propose Status on Propose Day in Hindi
दिल करता है जिंदगी तुझे दे दूँ,
जिंदगी की सारी खुशियां तुझे दे दूँ,
दे दे तू मुझे भरोसा अगर अपने साथ का,
तो यकीं मान अपनी साँसे भी तुझे दे दूँ।
Propose Status in Hindi 2 line
रब से आपकी ख़ुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हँसी मांगते हैं,
सोचते है आपसे क्या माँगे,
चलो तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते हैं।
Propose day Love Letter in Hindi 2020
दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं,
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता हैं,
देखा है जब से तुम्हें मेने ए मेरे सनम,
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं।
प्रपोज डे पर प्यार भरी शायरी
कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठी,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठी।
Propose day sad shayari in hindi
दिल की किताब में नाम उनका था,
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जाएँगे बिन तेरे ये जवाब उनका था।
Best Proposal Lines Girlfriend in Hindi
फूलों पर जैसे पड़ती बारिश की बौछार हैं,
चमकने को जैसे फूल भी तैयार हैं,
उसी तरह मेरा दिल भी बेकरार हैं,
तू ही बता मैं क्यों न कहू की तुझसे कितना प्यार हैं।
2 line Propose Day Shayari in Hindi
मुझको इस जहाँ में सिर्फ तुमसे मोहब्बत हैं,
मेरा इम्तिहान ले ले या मेरा एतबार तू कर ले,
ये आँखें आज भी तुझसे इजहार करेंगी,
चाहे तू मुझ पर जितना सितम कर ले।
गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए प्रपोज डे शायरी
मैंने दुआओं में तुझे माँगा,
बड़ी वफा से तुझे माँगा,
खुदा के दरबार में जब भी गया,
खुद की ख़ुशी की हर वजह में तुझे माँगा।
लवर्स के लिए प्रपोज डे शायरी
आज हर एक पल खूबसूरत हैं,
दिल में मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत हैं,
कुछ भी कहे ये दुनिया गम नहीं,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत हैं।
Happy Propose Day Shayari in Hindi Language
ए पलक तू बंद हो जा,
ख्वाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इंतजार तो सुबह दोबारा शुरू होगी,
कम से कम रात तो ख़ुशी से कट जायेगी।
On 8 February Propose Day Shayari In Hindi For Girlfriend
इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज्बात की आवाज नहीं होती,
आँखें बयाँ कर देती है दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती।
प्रपोज डे हिंदी शायरी
लबों को रखना चाहते है खामोश,
पर दिल कहने को बेकरार हैं,
मोहब्बत है तुमसे,
हाँ मोहब्बत बेशुमार हैं।
प्रेमी प्रेमिका के लिए प्रपोज दिवस शायरी
क्या पता उसकी जुबाँ से भी इजहार निकले,
क्या पता उनके दिल में भी प्यार निकले,
सच है उसके बिना जी नहीं सकते हम,
क्या पता उसके दिल से भी यही बात निकले।
Propose Day 2020 Shayari in Hindi For Boyfriend
मैं तेरे दिल में रहूं या तेरी आँखों में रहूँ,
जिंदगी बनके सनम मैं तेरी साँसों में रहूँ,
अब तुझे सोचती रहती हूँ मैं करवट करवट,
मेरी ख्वाहीश है की हर पल बाँहों में रहूँ।
प्रपोज डे पर दिल को छु जाने वाली शायरी
तेरी चाहत का दिया दिल में जला रखा हैं,
मैंने ये राज हवाओं से छिपा रखा हैं,
तुमको मिलना है अगर मुझसे तो जी भर के मिलो,
चाँद लम्हों की मुलाकात में क्या रखा हैं।
Propose Day Heart Touching Shayari in Hindi
गम की घटा को आँखों का काजल बना लिया,
यादों को यु समेटा की आँचल बना लिया,
जीने का कोई और तरीका ना रहा तो,
खुद को तुम्हारे प्यार में पागल बना लिया।
बॉयफ्रेंड के लिए प्रपोज डे शायरी
तुझको महफूज है रखा कभी खोने ना दिया,
मैं किसी और की हो जाऊ ये होने ना दिया,
किस तरह मैं तुझसे इजहार करूँ हाल-ए-दिल,
तेरी यादों ने मुझे चैन से सोने ना दिया।
Propose Day Love Shayari in Hindi
तेरे प्यार के सहारे मेरी उम्र बीत जाये,
तुझे इस कदर मैं चाहूँ जितना कोई ना चाहे,
तेरा नाम हर जुबान पर मेरे साथ साथ आये,
मुझे मौत भी जो आये तो तेरी बाजुओं में आये।
Top Propose Day Shayari in Hindi
प्यार छुपता नहीं आँखें छुपाने से,
दिल रुकता नहीं किसी के समझाने से,
हम उसे याद करते रहे जीने के बहाने से,
क्योंकि रूक जाती है धड़कन उसे भूल जाने से।
आप इस post में दिये गये Propose Day Shayari in Hindi संग्रह में से अपने प्यार को best shayari भेज कर अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। हैप्पी प्रपोज डे 2020।
I hope you liked Happy Propose Day in Hindi 2020, Propose Day Shayari in Hindi, Propose day ki shayari, Propose day par shayari, Prapoj day shayari hindi me, Propose day hindi shayari, Best proposal shayari on propose day in hindi, Propose day shayari in hindi for girlfriend & boyfriend, Ladki ko propose karne ki shayari. If yes then make sure to send it to your love ones and known on Facebook and WhatsAap.