Valentine Day Shayari in Hindi, Quotes, Wishes, Greetings and Messages 2020

Valentine Day or St. Valentine, which is also called the festival of Valentine. It is celebrated every year on 14 February. It is called the festival of love.

On this day, people give gifts to their lover and express their love.

Today I am sharing Valentine Day Shayari in Hindi, Quotes, Greetings, SMS, Wishes and Messages for all lovers.

This Valentine Day Shayari in Hindi Shayari will make this Valentine’s Day 2020 special for you.

If you have come to read Valentine Day Shayari in Hindi, then keep reading, in this article, you will get 50+ Valentine Day Shayari in Hindi which will make this Valentine’s Day special for you.

Valentine Day Shayari in Hindi वेलेंटाइन डे पर शायरी

Valentine day shayari in hindi
Valentine Day 2020 shyayari 
Valentine week shayari 2020
2020 valentine day shayari

हैप्पी वैलेंटाइन डे शायरी 2020, वैलेंटाइन डे की शायरी, वैलेंटाइन डे पर शायरी इन हिंदी, वैलेंटाइन डे स्पेशल शायरी, वैलेंटाइन डे लव शायरी, वैलेंटाइन डे रोमांटिक शायरी, वैलेंटाइन दिवस शायरी, वैलेंटाइन डे फनी शायरी, वेलेंटाइन डे शेर-ओ-शायरी, प्रेमियों के लिए वैलेंटाइन डे शायरी संग्रह।

Happy valentine day shayari in hindi 2020, Valentine day shayari in hindi, Valentine day ki shayari hindi mai, Valentines day par shayari, Valentine diwas par shayari, Valentine day special shayari, Valentine day romantic shayari in hindi, Valentine day shayari in hindi lovers, Valentines day ke liye shayari.

हैप्पी वैलेंटाइन डे 2020

तेरी यादें तेरी बातें बस तेरे ही फसाने है,
हाँ कुबूल करते है कि हम तेरे दीवाने है।

वेलेंटाइन डे शायरी इन हिंदी

साँसों की महक हो या चेहरे का नूर,
चाहत है आपसे तो हमारा क्या कसूर,
रब से एक दिन हम पूछेंगे जरूर,
जो रहते है दिल में वो क्यों है हमसे दूर।

वैलेंटाइन डे स्पेशल शायरी

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू जिंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लफ्जों की नहीं,
तेरे रूह से रूह तक है।

वैलेंटाइन डे शायरी हिंदी में

ना हमें हीरों का हार चाहिए,
ना बंगला मोटर कार चाहिए,
वैलेंटाइन डे के अवसर पर,
बस थोड़ा सा आपका प्यार चाहिए।

वैलेंटाइन डे की शायरियां

आँसू के बदले ख़ुशी क्या दोंगे,
काटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोंगे,
हम तो आपसे जीवनभर का साथ चाहते है,
हमारे इस सवाल का जवाब क्या दोगे।

वैलेंटाइन डे जोक्स

सभी नगमें साज में गाये नहीं जाते,
सभी लोग महफ़िल में बुलाये नहीं जाते,
कुछ पास रह कर भी याद नहीं आते,
कुछ दूर रहकर भी भुलाये नहीं जाते।

वैलेंटाइन डे फनी शायरी

हर पल नज़रे उनको देखना चाहे तो आंखों का क्या क़सूर,
हर पल खुसबू उनकी आये तो साँसों का क्या क़सूर,
वैसे तो सपने पूछ केर नहीं आते,
पर सपने ही उनके आये तो रातो का क्या क़सूर।

वैलेंटाइन डे रोमांटिक शायरी

दिल ने जिसे जिंदगी भर चाहा है,
आज करूँगा मैं उनसे इकरार,
जिसकी सदियों से तमन्ना की है,
उनसे करूँगा मेरे प्यार का इजहार।

वैलेंटाइन डे लव शायरी

हर दुआ कबूल नहीं होती,
हर आरज़ू पूरी नहीं होती,
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते हों,
उनके लिए धड़कन भी जरूरी नहीं होती।

वैलेंटाइन डे शायरी फॉर गर्लफ्रेंड

यूँ हर पल सताया न कीजिये,
यूँ हमारे दिल को तडपाया न कीजिये,
क्या पता कल हम हो न हो इस जहाँ में,
यूँ नजर हमसे आप चुराया न कीजिये।

वैलेंटाइन डे शेर-ओ-शायरी

लोग कहते फिरते हैं कि,
वो जिससे प्यार करते है,
वो एक चाँद का टुकड़ा है,
पर मैं कहता हूँ कि मैं जिसे प्यार करता हूँ,
चाँद उसका एक टुकड़ा है।

वेलेंटाइन डे शायरी फॉर बॉयफ्रेंड इन हिंदी

कुछ सोचु तो उसका ही ख्याल आता है,
कुछ बोलू तो उसका ही नाम आता है,
कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात,
उस की हर अदा पे हमे प्यार आता है।

Valentine Day Ke Liye Shayari

तुम हकीकत नहीं हो हसरत हो,
जो मिले ख्वाब में वही दौलत हो,
किस लिए देखती हो शीशा,
तुम तो खुद से भी ज्यादा खूबसूरत हो।

वैलेंटाइन डे के ऊपर शायरी

ज़रूरत ही है अल्फाज़ों की,
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की,
पास होते तो मंजर ही क्या होता,
दूर से ही खबर है हमें आपकी हर सांस की।

Valentine Day की शायरी

दोस्त आये थे क़बर पे दीया जलाने के लिए,
रखा हुआ फूल भी ले गए कमीने,
वैलेंटाइन डे मनाने के लिए।

आशिकों के लिए सबसे बेस्ट वैलेंटाइन डे की शायरी

होंठों से प्यार के फ़साने नहीं आते,
साहिल पर समुन्दर के मोती नहीं आते,
ले लो अभी जिंदगी में प्यार का मजा,
फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते।

गर्लफ्रेंड के लिए वैलेंटाइन डे की शायरी

लफ़्ज़ों में क्या तारीफ़ करूँ आपकी,
आप लफ़्ज़ों में कैसे समा पाओगे,
जब लोग हमारे प्यार के बारे में पूछेंगे,
मेरी आँखों में सिर्फ तुम नज़र आओगे।

वैलेंटाइन डे दोस्ती शायरी

आँसू पोछकर हंसाया है मुझे,
मेरे गलती पर भी सीने से लगाया है मुझे,
कैसे प्यार न हो ऐसे दोस्त से,
जिसकी दोस्त ने जीना सिखाया है मुझे।

वैलेंटाइन डे बेस्ट शायरी

तुम को कुछ कहना चाहा लेकिन तुम ने कुछ पूछा ही नहीं,
तुम को कुछ बताना चाहा लेकिन तुम ने कुछ सुना ही नहीं,
तुम को नज़रे उठा कर देखा लेकिन तुम ने देखा ही नहीं,
तुम मेरी ज़िन्दगी में आये लेकिन तुम को पता ही नहीं,
तुम को कुछ देना चाहा लेकिन तुम ने कुछ माँगा ही नहीं तुम।

वैलेंटाइन डे सैड शायरी

करनी है खुदा से एक गुज़ारिश,
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले,
हर जनम में साथी हो तुम जैसा,
या फिर ज़िन्दगी दोबारा ना मिले।

वैलेंटाइन डे 14 फरवरी शायरी

आप को देख कर यह निगाह रुक जाएगी,
ख़ामोशी अब हर बात कह जाएगी,
पढ़ लो अब इन आँखों में अपनी मोहब्बत,
कसम से सारी कायनात इसे सुनने को थम जाएगी।

Shayari on Valentine Day in Hindi

इतनी प्यार भरी नजरों से उसने जो देख़ा मुझे ए दोस्त,
दिल तो गया ही साथ मे दस रुपये वाला समोसा भी गिर गया।

Valentine Day Shayri in Hindi

कितना अजीब अपनी ज़िन्दगी का सफर निकला,
सारे जहाँ का दर्द अपना मुक़द्दर निकला,
जिसके नाम अपनी ज़िन्दगी का हर लम्हा कर दिया,
अफ़सोस वही हमारी चाहत से बेखबर निकला।

14 February Valentine’s Day Shayari Hindi

हमने उनसे कहा की वैलेंटाइन डे आने वाला है क्या चाहिए?
और उन्होंने हमारा हाथ पकड़ लिया।

Valentine day Hindi Shayari

दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धडकता है।

Valentines day Shayari in Hindi for Girlfriend Boyfriend

हमने तुम्हें दिल में छुपाया है,
आँखों में काजल सा बसाया है,
जिंदगी के पन्नों में तुम्हारा ही नाम,
हमने बड़ी उम्मीद से सजाया है।

Valentine Day Special Shayari for Love in Hindi

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फ़र्क नहीं पड़ता,
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो।

Valentine Day Romantic Shayari in Hindi

ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको,
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की,
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना,
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की।

Valentine Day Ki Shayari

खुद को खुद की खबर ना लगे,
कोई अच्छा भी इस कदर ना लगे,
आप को देखा है बस उस नज़र से,
जिस नज़र से आप को नज़र ना लगे।

प्यार करने वालों के लिए वैलेंटाइन डे पर शायरी

तलाश करो कोई तुम्हे मिल जाएगा,
मगर हमारी तरह तुम्हे कौन चाहेगा,
ज़रूर कोई चाहत की नज़र से तुम्हें देखेगा,
मगर आँखें हमारी कहाँ से लाएगा।

Valentine Day Sad Shayari in Hindi

बस एक छोटी सी हाँ कर दो,
हमारे नाम इस तरह सारा जहां कर दो,
वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं,
उनको ज़ुबान पर लाओ और बयान कर दो।

Valentines Day Love Shayari in Hindi

तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में एक बहार लाई थी,
हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,
लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,
हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बनाई थी।

Valentine Day 2 Lines Shayari in Hindi

रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।

Best Valentine’s Day Shayari in Hindi

चले गये है दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
कैसे भुलाएँगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए।

Valentine Day Heart Touching Shayari in Hindi

दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है,
तेरे इंकार के बाद भी इंतजार तो है,
अगर आसान होता भूलना तो भूल जाते,
पर आज भी ये दिल बेकरार तो है।

Valentine day Wishing Shayari in Hindi

दिल की यादों में संवारु तुझे,
तू दिखे तो आँखों में उतारूं तुझे,
तेरे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊँ,
सो जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूँ तुझे।

वैलेंटाइन डे मुबारक शायरी

कुछ देर का इंतजार मिला हमको,
पर सब से स्वीट यार मिला हमको,
ना रही तमन्ना किसी की तेरे बाद,
तेरी मोहब्बत से वो प्यार मिला हमको।

वैलेंटाइन डे की बधाई शायरी

एक झलक के लिए तरसते थे हम आपकी,
फिर एक दिन आया की आपकी आदत पड़ गयी,
अब नहीं कट सकते जिंदगी के दिन,
जब तक आप नहीं हो जाती हमारी।

वैलेंटाइन डे की हार्दिक शुभकामनाएँ

बहुत खुबसूरत है आखे तुम्हारी,
इन्हें बना दो किस्मत हमारी,
हमें नहीं चहिये ज़माने की खुशियाँ,
अगर मिल जाये मोहब्बत तुम्हारी।

14 February Ki Shayari

चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दे,
अपनी मोहब्बत को एक प्यार अंजाम दे दें,
इससे पहले कही रूठ ना जाये मौसम,
धड़कते हुए अरमानों को एक शरमाई शाम दे दें।

वैलेंटाइन दिवस की शायरी

मोहब्बत के बिना ज़िंदगी फिजूल है,
पर मोहब्बत के भी अपने उसूल है,
कहते है मिलती है मोहब्बत में उल्फतें,
पर आप हो महबूब तो सब कबूल है।

वैलेंटाइन डे पर प्यार भरी शायरी

आप की याद में सब कुछ बुलाये बैठे है,
चिराग खुशियों के बुझाये बैठे है,
हम तो मरेंगे आपकी बाहों में,
ये भी मौत से शर्त लगाये बैठे हैं।

वेलेंटाइन डे शायरी 2020

आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसी आपकी सूरत है,
दूर मत जाना कभी भूल कर कही,
हर मोड़ पर आपकी जरूरत हैं।

वेलेंटाइन डे शायरी इमेज

क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतजार भी दुश्वार हो जाता है,
लगने लगते है अपने भी पराये,
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है।

वेलेंटाइन डे शायरी इन इंग्लिश

तेरे होंठों पर हो बस मुस्कान,
ऐसा मैं कुछ आज करूँ,
ना होने दूँ कभी मोहब्बत कम,
इतना जी भर के तुझे प्यार करूँ।

Valentine Day Hate Shayari in Hindi

मेरी जिंदगी की खुशियाँ तेरे होने से है,
मेरे होठों पर मुस्कान तेरे होने से है,
सुन के देख धड़कन मेरे दिल की,
जो धड़कता सिर्फ तेरे होने से हैं।

न्यू वेलेंटाइन डे शायरी

इकरार में शब्दों की एहमियत नहीं होती,
दिल के जज्बात की कभी आवाज नहीं होती,
आँखें बयाँ कर देती है दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफ्जों की मोहताज नहीं होती।

शायरी फॉर वैलेंटाइन डे स्पेशल

कब उनकी पलकों से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुजर रही है रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतजार होगा।

Valentine’s Day Shayari for 14 February in Hindi

हाल कुछ ऐसा है अपना,
लगता है जैसा कोई सपना,
थी मैं तनहा इस सफर में,
अब कोई बन गया है अपना।

Valentine Day Jokes in Hindi

आपको पा कर अब खोना नहीं चाहते,
इतना खुश हो कर अब रोना नहीं चाहते,
यह आलम है हमारा आपकी जुदाई का,
आँखों में नींद है मगर सोना नहीं चाहते।

Valentine Day Funny Shayari in Hindi

इजहार-ए-मोहब्बत करने के लिए तुमसे,
मैं कैसे कोई तारीख तय कर इंतजार करूँ,
बेइंतहा मोहब्बत है तुमसे,
ख्वाहिश इतनी की तुम्हें आंखरी सांस तक प्यार करूँ।

Happy Valentines Day Shayari Collection in Hindi

जिंदगी की राहों में बहुत से यार मिलेंगे,
हम क्या हमसे भी अच्छे हजार मिलेंगे,
इन अच्छों की भीड़ में हमें ना भुला देना,
हम कहाँ आपको बार बार मिलेंगे।

वैलेंटाइन डे प्यार का इजहार शायरी

तुझे जो चाहा दिल से हैं,
मगर लगता नहीं आज कह पाउँगा,
यादें जो दास्ताँ बन गई हैं,
इजहार करके नसीब आजमायेंगे।

चाहत शायरी

कोई फर्क नहीं पड़ता की तुमने किसे चाहा और कितना चाहा,
हमें तो ये पता हैं की हमने तुम्हें चाहा और हद से ज्यादा चाहा।

वैलेंटाइन डे मैसेज हिंदी में

तुझसे ना मिलने की कसम खाकर भी हर राह में तुझे ही ढूंढा हैं मैंने।

वैलेंटाइन डे पर दिल को छु जाने वाली शायरी

तारे आसमान में ही चमकते हैं,
बादल इतने दूर हैं फिर भी बरसते हैं,
हम भी कितने अजीब हैं तुम दिल में रहते हो,
और हम तुमसे मिलने को तरसते है।

Valentine Diwas Par Shayari

मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम,
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल ये मेरा जिसके लिए,
वो मेरी जान हो तुम।

Valentine Day Love Shayari in Hindi

तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती हैं,
एक पल की जुदाई सदियों सी लगती हैं,
पहले नहीं सोचा था अब सोचने लगा हूँ,
जिंदगी के हर लम्हें में तेरी जरुरत सी लगती हैं!

वैलेंटाइन डे प्यार शायरी 2020

सब खुशियाँ तेरे नाम कर जायेंगे,
जिंदगी भी तुझ पे कुर्बान कर जायेंगे,
तुम रोया करोगे हमें याद कर के,
हम तेरे दामन में इतना प्यार भर जायेंगे।

Valentine’s Day Funny Shayari in Hindi

चाँद को तोड़ दूंगा,
सूरज को फोड़ दूंगा,
तू एक बार हाँ कर दे बस,
पहले वाली को छोड़ दूंगा।

हैप्पी वैलेंटाइन डे 2020

प्यार, मोहब्बत, इश्क मैं नहीं जानता,
मैं जानता हूँ बस एक चेहरा,
जो गुलाब से ज्यादा कोमल हैं,
और चाँद से ज्यादा चमकीला,
इस दुनिया में मेरी जान,
वह सिर्फ तुम हो क्या तुम बनोगी मेरी वैलेंटाइन?

Valentine Day Quotes in Hindi


तन्हाई का उसने मंजर नही देखा,
तन्हाई का उसने मंजर नही देखा,
अपसोस की उसने मेरे दिल के अन्दर नही देखा,
दिल टूटने का दर्द वो क्या जाने,
दिल टूटने का दर्द वो क्या जाने,
वो लम्भः कभी उसने जीकर नही देखा.

प्यार कभी पाने की जिद नही करता,
प्यार कभी पाने की जिद नही करता,
खुद के लिए खुशियों की उम्मीद नही करता,
जिसने बिना किसी खुवाईश के प्यार किया हो,
जिसने बिना किसी खुवाईश के प्यार किया हो,
उसका दिल कभी नफरत से नही डरता.

भर आई मेरी आँखे जब उसका नाम आया,
भर आई मेरी आँखे जब उसका नाम आया,
ईश्क न काम सही फिर भी बहुत काम आया,
हमने मोहब्बत में भी ऐसी गुजारी राते,
हमने मोहब्बत में भी ऐसी गुजारी राते,
जब तक आँसू न बहे दिल को न आराम आया.

हर गम तेरे आने की आस रहती है,
हर गम तेरे आने की आस रहती है,
हर पल तुजसे मिलने की प्यास रहती है,
सबकुछ हे यहाँ बस तु नही,
सबकुछ है यहाँ बस तु नही,
इसलिए शायद यह जिन्दगी उदास रहती है.

वो कह गया मेरा इंतजार मत करना,
वो कह गया मेरा इंतजार मत करना,
में कहू तोभी मेरा ऐत्बाल मत करना,
येभी कहा उसने प्यार नही मुझसे,
येभी कहा उसने प्यार नही मुझसे,
और यह भी कह गया की किसी और से प्यार मत करना.

उल्फ़त की झंजिर से डर लगता है,
उल्फ़त की झंजिर से डर लगता है.
कुछ अपनी ही तकदीर से डर लगता है,
जो जुदा करती है किसी को किसी से,
जो जुदा करती है किसी को किसी से,
हाथों की बस उस लखीर से डर लगता है.

So, this was Valentine Day Shayari in Hindi collection. We hope you like it. If you want, you can send them to your friends, loved ones etc. and wish them a happy Valentine’s Day.

Apart from this, you will get the Shayari/poetry of all the Valentine’s Week Day days. Such as Rose Day, Propose Day, Chocolate Day, Promise Day, Kiss Day, Hug Day, etc.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *