Kundli Bhagya- Star Cast, Salary & Role in Hindi
Kundli Bhagya Shraddha Arya, Dheeraj Dhoopar and Manjit Joura अभिनीत एक हिंदी ड्रामा टेलीविजन सीरिअल है। इस सीरिअल की कहानी प्रज्ञा की दो बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है।
उनकी बहनें प्रीता और श्रृष्टि हैं जो अपने पिता की मृत्यु के बाद अपनी माँ सरला और बहन प्रज्ञा के अस्तित्व का पता लगाती हैं। इस सीरिअल मे बहनें अपनी मां और बहन के साथ एकजुट होने की कोशिश करती हैं।
- Sapna Vyas Patel-An Inspiring Story in Hindi
- Sandeep Maheshwari inspirational story in Hindi
- Narendra Modi’s Incredible Journey in Hindi
- Motivational Success Story of Karoly Takacs In Hindi
ये शो मोस्ट पॉपुलर serial kumkum bhagya का स्पिन ऑफ शो है. Kundli Bhagya की आम तौर पर बात करे तो ये कुमकुम भाग्य का एक्सटेंडेड वर्जन है जिसमें प्रज्ञा की जिंदगी से जुड़ी कहानी दिखाई जा रही है.
Ekta Kapoor ने ये कारण बताया की वो क्यु इस शो को लेके आई ”कुमकुम भाग्य की सुंदरता यह थी कि इसने बहुत सारी युवा लड़कियों को यह विश्वास करने का मौका दिया कि सादगी सुंदर है और उनके लिए एक नियति है जो वे अंततः पा लेंगी।
कहीं कहानी आगे बढ़ी तो कहीं अपहरण, हत्या और ड्रामा हुआ। लेकिन सादगी अभी भी है। और मुझे लगा कि कुछ हमेशा गायब था। यही कारण है कि हम कुंडली भाग्य के साथ आए”
- 28 Happy Birthday Wishes In Hindi- Happy Birthday Wishes
- 40+ Best Romantic Shayari-Lovely Romantic Shayari in Hindi
Kundli Bhagya Main Cast
- Shraddha Arya
श्रद्धा आर्या का जन्म 17 अगस्त 1987 मे हुआ था. ये एक भारतीय टीवी ऐक्ट्रिस हैं, ये लक्ष्मी तेरे आंगन की, तुम्हारी पाखी और ड्रीम गर्ल जैसे Tv Serials में नजर आ चुकी हैं।
वह पाठशाला और निशब्द जैसी bollywood films मे भी काम कर चुकी हैं और उन्होंने कई सारे टीवी विज्ञापन जैसे Tvs Scooty, Pearsऔर जॉनसन एंड जॉनसन मे में काम कर चुकी है. Zee tv के सीरिअल Kundli Bhagya में 2017 से डॉ प्रीता अरोड़ा का किरदार निभा रही हैं।
- Anjum Fakih
अंजुम फाकीह एक भारतीय टीवी सीरिअल ऐक्ट्रिस है और साथ ही साथ एक मॉडल भी है, अंजुम हिंदी टीवी serials जैसे एमटीवी के चैट हाउस, टाइम क्वैक और तेरे शहर में काम कर चुकी है।
फिलहाल वो, kundli bhagya में नजर आ रही है। उन्होंने रानी राजेश्वरी सिंह के रूप में बहुत लोकप्रिय टीवी सीरिअल ek thi Raja और ek thi Rani में भी दिखाई दे चुकी है।
- Dheeraj Dhoopar
धीरज धूपर एक भारतीय टीवी सीरियल के अभिनेता और मॉडल भी हैं, जिन्हें Zee tv की कुंडली भाग्य में, colours tv के Sasural Simar Ka और करण लूथरा के प्रेम भारद्वाज के किरदार के लिए लोकप्रिय है।
धूपर ने अभिनेता बनने से पहले एक मॉडल के रूप में अपना करियर की शुरुआत की थी और Maruti Suzuki, पार्कर, Dabur Honey, Samsung Galaxy, वीडियोकॉन मोबाइल, टाटा एआईजी जैसे ब्रांडों के लिए सौ से अधिक विज्ञापनों में काम किया।
- Manit Joura
मैनित जौरा ने 2010 में yashraaj films की रोमांटिक कॉमेडी band baja baarat में अपना bollywoodडेब्यू किया और साल 2016 मे आई लव शगुन और साल 2017 मे आई एएलटी बालाजी की द टेस्ट केस में लीड किरदार की भूमिका निभाई।
फिलहाल वो Zee tv के लोकप्रिय serial kundli bhagya में ऋषभ लूथरा की किरदार निभा रहे हैं। जौरा star plus के शो आजा माही मे भी देखे जा चुके है। वह ज़ी टीवी के सबसे अधिक देखे जाने वाले और नंबर 1 serial कुंडली भाग्य में ऋषभ लूथरा की मुख्य भूमिका में हैं
- Supriya Shukla
सुप्रिया शुक्ला भारतीय टीवी सीरिअल और बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं, जिन्हें कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य में सरला रघुवीर अरोड़ा जैसी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है.
Kundli Bhagya star cast real salary :
- नाम: धीरज धूपर
- भूमिका: करण लूथरा (मुख्य पुरुष लीड और नायक विशेष रूप से)
- प्रति एपिसोड: 45,000 लेते हैं
- नाम: श्रद्धा आर्य
- भूमिका: प्रीता रघुवीर अरोड़ा (मुख्य महिला लीड और नायक)
- प्रति एपिसोड: 40,000 लेती हैं
- नाम: मनित जौरा
- भूमिका: ऋषभ लूथरा (मुख्य पुरुष लीड और नायक)
- प्रति एपिसोड: 45,000 लेते हैं
- नाम: अंजुम फकीह
- भूमिका: सृष्टि रघुवीर अरोड़ा (समानांतर महिला लीड)
- प्रति एपिसोड: 30,000 लेती है
- नाम: अभिषेक कपूर
- भूमिका: समीर लूथरा (समानांतर पुरुष लीड)
- प्रति एपिसोड: 35,000 लेते हैं