Christmas Wishes – Christmas Day Wishes in Hindi 2022

Christmas Wishes in Hindi : Christmas एक मौसम है खुशी, शांति और मौज मस्ती का इस पर्व पर सभी लोग खूब एन्जॉय करते है। Christmas एक ऐसा पवित्र महीना है जो कि केवल न्योछारित है Jesus Christ के जन्मदिवस को पालन करने के लिए।

वैसे तो Christmas पालन करने का मूल कारण यही है लेकिन अब यह एक सिंबॉलिक समय बन जाता है शांति और प्यार बांटने के लिए।

क्रिसमस एक ऐसा reminder है जो की हमें याद दिलाता है कि क्यूँ हमें अपने मानव धर्म से ज्यादा जुड़ा होना आवश्यक है।

Christmas Wishes – Christmas Day Wishes in Hindi 2022

Christmas हमे याद दिलाता है कि क्यूँ हमें अपनी जिंदगी को ज्यादा Social बनाना चाहिए और अपनी खुशी को सभी के साथ बshare करना चाहिए।

अपने खुशी का समय हमे अपने प्चाहने वाले के साथ भी व्यतीत करना चाहिए, इससे हमें अपने जीवन के प्रति एक positive प्रेरणा मिलती है।

क्रिसमस के इस पावन त्यौहार पर में आपके लिए Christmas Wishes (Wishes on Christmas Day in Hindi) लाया हूँ, इन Christmas Wishes in Hindi को आप आने दोस्तो, रिश्तेदारो और करीबी लोगो के साथ शेयर कर सकते है और उन्हें बधाई दे सकते है।

Christmas Wishes

Christmas Day Wishes in Hindi 2022

इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे
आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक बधाई


क्रिसमस का उमंग और उत्साह
हमेशा आपके जीवन को
खुशियों से सराबोर रखे
मेरी क्रिसमस


प्रभु इशु का पवित्र त्यौहार, क्रिसमस की आप सभी को बधाई,
ईश्वर के पवित्र मार्ग का,अनुशरण करें वो सदैव साथ हैं,
अपने बन्दों के सर पर उसका हमेशा हाथ है,
क्रिसमस की बधाई


लो आ गया जिसका था इंतज़ार,
सब मिल कर बोलो मेरे यार,
दिसम्बर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार!

Christmas Wishes with Quotes in Hindi


चाँद ने हर तरफ़ अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने अपनी चमचमाहट से आस्मां को सजाया है,
लेकर गिफ्ट शांति, अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है.
I wish you marry x-mas.


खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह
आप सभी को क्रिसमस की बधाईयाँ


आपकी आँखों में सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाए,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाये….


मुझे पूरा उम्मीद है की आपको यहाँ पर लिखी गयी क्रिसमस पर Wishes बेहद पसंद आई होंगी. आप भी चाहें तो इन क्रिसमस पर Wishes का इस्तमाल कर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Christmas दिवस पर हार्दिक शुभकामनायें दे सकते है.

Christmas Wishes Messages


मुझे उम्मीद है की आपको यह लेख Christmas Wishes पसंद आई होगी। मेरी यही कोशिश रहती है कि readers को Christmas Wishes in Hindi के विषय में पूरी जानकारी दी जाये।


आप इन सभी Christmas Wishes in Hindi को अपने दोस्तो के साथ भेजने के लिए इस्तेमाल कर सकते है, इससे आपके समय की बचत होंगी और आपको Christmas wishes किसी और website से ढूंढने की जरूरत नही पड़ेंगी।


अगर आपका किसी तरह का सुझाव या आपको किसी तरह की कोई शिकायत हो तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते है। में आपके हर कमेंट का जबाब जरूर दूँगी।


यदि आपको यह लेख पसंद आया तो आप इस पोस्ट को Social Media Networks Facebook & Whatsapp पर शेयर कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *