Hello, friends, Holi is about to come, and today I have brought
Happy Holi wishes in Hindi 2020 for you.
Holi is a fantastic festival of colors. You will love all these Holi wishes in Hindi, Greetings, Messages and Shayari.
On this day, all soaked in color. All look very different. When you color into each other’s face, it looks gorgeous.
Friends, let’s read Holi Shayari, by reading these Holi Shayari you will feel perfect, and your mind will be color like Holi colors.
Happy Holi Holi wishes in Hindi, Greetings, Messages
Friends, all these Holi wishes have been written in Hindi, our team members have written these Holi Wishes in Hindi,
Holi Status, Holi Images,
Holi Quotes, and
Holi Shayari very beautifully. Do not forget to share with friends, your dear friends.
Hello friends, like every time, this time, we have brought Holi Shayari for you. These individual Holi wishes will touch your mind.
It is a festival of colors. On this day, everyone forgets their sorrow and pain, ignores their mutual hostility, and embraces each other and believes in happiness. On the day of Holi, many dishes are made. People go to their relative’s homes and enjoy new meals.
Because of this beautiful festival, we have brought Holi wishes to Hindi for you which you will like very much.
Send these Holi wishes to your friends, and fill their life with happiness, make them feel special.
Holi wishes In Hindi
1. हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरह , हैप्पी होली
होली की हार्दिक शुभकामनाएं
2. दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंग रंगो में डूब जाने का मौसम है
3. रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियां से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार ,
होली मुबारक हो मेरे यार
4. होली के रंग बिखरेंगे,
संग पिया हम अब भीगेंगे,
होली में और भी रंग होगा ,
मेरे पिया जब मेरे संग होगा
5. देते हैं आपको हम दिल से ये दुआयें,
होली के रंग आपके जीवन में भर जाएँ,
आपके सभी सपने चुटकी में पूरे हों,
आप के जीवन दुःख कभी न आयें।
रंगों के त्यौहार होली की
हार्दिक शुभकामनाएं
6. फूलों ने खिलना छोड़ दिया,
तारों ने चमकना छोड़ दिया ,
होली में बाकि है कई दिन फिर भी आपने ,
अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया
Holi Greetings Hindi
1. हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरह से
हैप्पी होली
2. पिचकारी की आई बाजारों में बौछार
हर कोई मांगे अनोखी पिचकारी हर बार
बच्चो को होता त्यौहारों से प्यार
वही तो बनाते त्यौहारों को गुलज़ार
3. रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो
आपका संसार?यही दुआ है
भगवान से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार
Holi Shayari in Hindi
1. रंगों से भरी इस दुनियां में,
रंग रंगीला त्यौहार है होली,
गिले शिक्वे भुलाकर खुशियाँ मनाने का त्यौहार है
होली,रंगीन दुनियां का रंगीन पैगाम है होली
2. घबराईए मत
बारिश का मौसम शुरू नहीं हुआ है
यह तो इंद्रदेव अपनी पिचकारी चेक कर रहे थे
होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे
रंग बदलने वालो से डरे
हैप्पी होली इन एडंवास
3. गुलाल का रंग,
गुब्बारों की मार,
सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार
4. हमेशा मीठी रहे आपकी बोली ,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली ,
आप सबको मेरी तरफ से
हैप्पी होली।
5. यह जो रंगों का त्योहार है,
यह जो रंगों का त्योहार है,
इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है.
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है…
6. पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारो त्यौहार,
आप को होली की हार्दिक शुभकामनायें
7. होली के रंग खुशियाँ लाये.
भगवान करे ये दिन आपकी ज़िन्दगी में बारबार आये.
शुभ होली.
8. आओ इस बार सब गिले शिकवे मिटायें,
संग मिलकर खुशियाँ मनायें.
आपको और आपके परिवार को
होली की शुभकामनायें.
9. होली आयी है, आयी है, होली आयी है
गुलाल की बौछार, पिचकारी की धार
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार.
10. त्यौहार है ये खुशियों का,
जब सारे रंग खिलते हैं
उल्लास और उमंग से सब,
संग मिलते हैं
होली के शुभ अवसर पर
आप सभी को ढेरो बधाइयां
11. इस होली में अपने घमंड,
नकारात्मकता और जलन का
अलाव बनाओ और नया आगाज़ करो।
होली मुबारक!
12. इंद्रधनुष के रंगों के साथ आ
पको शुभकामनाएं भेजी जा रही है।
उम्मीद है आप पर प्यार,
खुशी और उल्लास की बरसात हो
13.आनंद, प्यार,
खुशी, सेहत और धन की बौछार के
साथ आपकी होली रंगारंग हो!
14. होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पुरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत,
रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनाये
15. कामना करते हैं फागुन का यह रंगीन
उत्सव आपके जीवन में
ढेर सारी खुशियां लाये
होली की हार्दिक शुभकामनाये
16. होली का त्यौहार आपके लिए शुभाशीष भरा हो
आशा है ये खूब मस्ती, मज़े और प्यार से भरा हो।
Best Happy Holi Wishes For Friends 2020
1. प्रार्थना है कि होली के रंग आपका
जीवन खुशियों से भर दे! शानदार जश्न करो।
2. खुशियां हो Overflow
मस्ती कभी न हो low
तुम्हारी होली हो एकदम नंबर One
और तुम करो Whole lots of love
3. लाल – ताकत
हरा – समृद्धि
नारंगी – जोश
गुलाबी – प्यार
नीला – वफादारी
सुनहरा – अमीरी
आपको एक रंगीन और
जोशीली होली मुबारक!
4. गलियों में निकलो बना के टोली
हर लड़की की भीगा दो चोली
जो मुस्कुराये उसे रंग लगाओ और कह दो
हैप्पी होली
5. स्नेह के रंगों से भरो पिचकारी,
प्यार के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने कोई जात न बोली,
सबको हो
मुबारक ये हैप्पी होली!
6. रंगो की वर्षा , गुलाल की फुहार
सूरज की किरणे , खुशियों की बौछार
चन्दन की खुशबु , अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
7. यह जो रंगों का त्योहार है,
यह जो रंगों का त्योहार है,
इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है.
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है…
8. रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार.
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार !
Happy Holi Quotes in Hindi for Love
1. तुम जो साथ हो हर दिन मेरी तो होली है,
सात रंगों से भरी दुनिया मुझे लगती है,
तेरे प्यार के रंग में डूबके मुझको,
हसीं रंग भरी दुनिया की हर शाम लगती है…
Happy Holi 2020
2. दिलो को मिलाने का मौसम है,
दूरियाँ मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है.
3. होली के रंग बिखरेंगे,
क्योंकि पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे,
होली में इस बार और भी रंग होंगे,
क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे.
We gave you selected Holi wishes and Holi Shayari. Now it’s your turn to share a lot with friends and also tell them about
Holi wishes in Hindi.
We have a lot of Holi Shayari, Quotes, Images, Wishes, Status, SMS and Greetings that you will definitely check.
I wish you and your family a Very Happy Holi 2020.