Mobile में Movie download कैसे करें? Mobile Se Movie Kaise Download Karen? 7 Tips

Mobile Se Movie Kaise Download Karen? अगर आप film देखने के शौकीन हो तो आपको हमेशा नए-नए फ़िल्मों का इंतजार रहता होगा।

जैसे ही कोई नई फिल्म आई तो आपको उसे तुरंत देखने का मन करता होगा पर आज कल महँगाई के चलते मूवीज के टिकट के दाम बढ़ गए है और बहुत सारे लोग इसलिए सिनेमा घरों मे मूवी देखने नहीं जा पाते है।

अगर आप उन लोगो मे से है जो बिना पैसे खर्च किए फ्री मे mobile में Movies Download करके देखने चाहते है तो आप सही जगह पर आए है।

इस पोस्ट मे हम आपको ये बताने वाले है की Mobile फोन मे Latest Bollywood, Hollywood, Telugu, Tamil, Bhojpuri, Malayam aur Bengali Movies वो भी HD Quality में आसानी से कैसे Download करे।

हम इस पोस्ट मे आपको तीन बेहतरीन तरीके बताने वाले है।

Mobile में Movie download कैसे करें? How to download movies in movie?

1: Using Telegram

Mobile Se Movie Kaise Download Karen? हम सब में से बहुत सारे लोग Movies Download करने के लिए गूगल पर विजिट करते हैं और बहुत सारे वेब साइट्स पर जाते हैं।

डाउनलोड करने के लिए जब हम डाउनलोड के बटन पर क्लिक करते है तब बहुत सारे पॉप अप विज्ञापन खुल जाते है।

जिसके चलते वायरस आने का डर भी रहता है। Telegram एक ऐसा जरिया है जहां पर आपको सभी प्रकार के Latest Movies HD Quality में मिल जाते हैं जिसे एक क्लिक मे Mobile मे Download किया जा सकता है.

Telegram से Mobile में Movie कैसे डाउनलोड करें?

सबसे पहले google play store मे जाकर टेलीग्राम search करे और फिर उसे अपने फोन मे इंस्टॉल कर ले।

इंस्टॉल करने के बाद सबसे पहले अपना नाम और फोन नंबर डाल के अपना अकाउंट बनाए।

फिर उसके बाद जब एप्लिकेशन ओपन हो जाएगा tab सर्च बार मे ” Bollywood Movies Download” करके search करे।

अब आपके सामने बहुत सारे चैनल्स के लिस्ट आ जायेंगे और आप उनमें से कुछ चैनल जॉइन कर ले।

जॉइन होने के बाद आपको Movies के डाउनलोड options दिखेंगी उसपे क्लिक करके Download कर ले।

चैनल्स को mute करना ना भूले क्युकी बहुत नोटिफिक्शन की वजह से आपको परेशानी हो सकती है।

Movies In Mobile

2: Using YouTube

Mobile Se Movie Kaise Download Karen? जब कभी भी New Movies release होती है तब अक्सर कुछ लोग उसे यूट्यूब पे अपलोड कर देते है और सबसे अच्छी बात ये है कि हम आसानी से उन मूवीज को Download कर सकते है या ऑनलाइन देख सकते है।

Youtube से मूवीज डाउनलोड करने का एक सबसे बड़ा फायदा ये है कि हम क्वालिटी पहले ही चेक कर सकते है और हमे वायरस वाले वेबसाइट्स पे भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Youtube से Mobile में Movie कैसे डाउनलोड करें?

सबसे पहले youtube एप्लिकेशन को अपने एंड्रॉयड फोन मे ओपन करे।

Fir सर्च बार मे, आपको जो भी Movies डाउनलोड करना है उसका नाम डालकर सर्च करे।

Fir आपको लम्बी चौड़ी लिस्ट दिखेगी, अब आपको ढूँढ़ना पड़ेगा कि रियल मूवी कौन सी है।

अगर आपको मूवी मिल गई तो उसे पूरा चला कर देख ले कि वो सही तो है और क्वालिटी भी चेक कर ले।

उसके बाद उस वीडियो का लिंक कॉपी करे और गूगल पे जा के youtube video converter सर्च करे।

जो सबसे पहला रिजल्ट आएगा उसको ओपन करके, उसके सर्च बार मे वीडियो का लिंक पेस्ट करे और डाउनलोड पर क्लिक करे।

फिर क्वालिटी सिलेक्ट करने का ऑप्शन आयेगा आप कोई एक सिलेक्ट कर ले।

फिर आपका वीडियो डाउनलोड हो जाएगा।

Note: Youtube से वीडियो डाउनलोड करना google की policy के खिलाफ है और techy base इसका किसी भी तरह से समर्थन नही करता है, इस आर्टिकल का उद्देश्य आपको जानकारी देना है।

Mobile Se Movie Kaise Download Karen?

3. Using Websites

Mobile Se Movie Kaise Download Karen? असल में बहुत ही कम ऐसी रियल websites है जो सच मे Movies Download करने की सुविधा देती है।

इन्टरनेट पर बहुत से नकली मूवी downlading website भरी पडी है जो आपको विज्ञापन दिखाकर सिर्फ पैसे कमाने के चक्कर मे रहती है।

हम आपके लिए कुछ ऐसे websites चुन के लाए है जहा आप सच मे अपने मन पसंद मूवीज mobile में download कर सकते है कर सकते है।

1. Katmoviehd

Mobile Se Movie Kaise Download Karen? यह एक साइट है जहां लोग नये मूवीज को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

कई सारी फिल्मों को डाउनलोड करने वाली वेबसाइट्स पर बैन लगाने के बाद यह वेबसाइट फिलहाल काफी लोकप्रिय मूवी डाउनलोड वेबसाइट बन गई है।

यदि आप बॉलीवुड या हॉलिवुड फिल्में डाउनलोड करना चाहते हैं तो ये सबसे बढ़िया साइट है।

2. 9xmovies

Mobile Se Movie Kaise Download Karen? यह एक पॉपुलर टोरेंट वेबसाइट है, जो हॉलीवुड, बॉलीवुड फिल्मों को मुफ्त में डाउनलोड करने की सुविधा देती है।

यह भी टॉप पायरेटेड वेबसाइटों में से एक है। यह वेबसाइट बहुत सारे भाषाओं जैसे तमिल, तेलुगु, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, बॉलीवुड, हॉलीवुड की फिल्में डाउनलोड करने को देती है।

यहां से आप फ्री में full HD movie download कर सकते हैं।

3. Moviesflix

Mobile Se Movie Kaise Download Karen? MoviesFlix साइट भी TamilRockers की तरह ही मूवीज लीक करने वाली साईट है।

यह एक सिमपल मूवी डाउनलोडींग साइट है जहा रोज नए नए मूवीज और पाईरेटेड कोंटेंट अपलोड होते है।

आप अपने Mobile में आराम से movie हिंदी मूवी डाउनलोड और HD movies download कर सकते है।

4. Khatrimaza 

Mobile Se Movie Kaise Download Karen? यहां पर आपको फ़िल्में डाउनलोड करने की बहुत सारे ऑप्शनस मिलेंगे।

आप बॉलीवुड मूवी, हॉलीवुड मूवी, टीवी सीरिज़, ड्यूल ऑडियो, साउथ मूवी आदि पाइरेटेड मूवीज डाउनलोड कर सकते है वो भी फ्री में।

यह वेबसाइट भी बाकियों की तरह New Bollywood Movies लीक करती है।

5. Bolly4u

Mobile Se Movie Kaise Download Karen? इस वेबसाइट से आप मूवीज के साथ साथ Netflix और Amazon prime के सारे शोज भी फ्री मे डाउनलोड कर पाएंगे।

यहा पे आप कोई भी television show जैसे Big boss, indian idol के एपीसोड आराम से डाउनलोड कर सकेंगे।

6. Skymovies

Mobile Se Movie Kaise Download Karen? यह एक हिन्दी मूवी डाउनलोडिंग साईट है जहा आपको High Quality की dubbed हिंदी फ़िल्में, पाकिस्तानी मूवी और Hollywood movies भी डाउनलोड करके अपने मोबाइल और कंप्यूटर पर ऑनलाइन देखने की सुविधा प्रदान करती है।

इस वेबसाइट मे आपको हर तरह की क्वालिटी वाली मूवीज मिल जाएंगी और उसे आप आसानी से Mobile में Download कर पाएंगे।

7. 7starhd

Mobile Se Movie Kaise Download Karen? यह वेबसाइट सभी न्यू बॉलीवुड, हॉलीवुड, तमिल, तेलुगु films के pirated Version अपलोड करती है।

इसकी ओरीजनल वेबसाइट सरकार द्वारा बंद की जा चुकी है फिर भी हर बार ये अपनी न्यू वेबसाइट लेके आ जाते है।

अगर आपका थोड़ा बजट है तो आप Netflix, Hotstar या Amazon prime के साथ जा सकते है।

यहा आप new webseries ऑनलाइन देख भी सकते है और उन्हें offline सेव भी कर सकते है।

इनकी महीने का subscription charges भी कम ही, उतना भी नहीं है कि आप afford ना कर सके।

आपको सारे webseries और Movies एकदम बेस्ट क्वालिटी मे देखने को मिल जाएंगे और यहा आपको किसी भी तरह के विज्ञापन बीच बीच मे आके डिस्टर्ब नहीं करेंगे.

हम आपको यही सलाह डींगे की pirated Content ना ही डाउनलोड करे तो बेहतर होगा कारण की ये कानून की नजर में यह गैरकानूनी और अपराध है।

फ़िल्में बहुत ही प्यार, जुनून और कड़ी मेहनत के साथ बनते है और आपकी थोड़ी सी भी भुगतान की गई राशि से उन्हें फायदा होगा और उन्हें और अच्छी फ़िल्म बनाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।

इसलिये हम आपसे बस इतना ही बोलना चाहेंगे कि जितना हो सके लीगल रास्ता चुने फ़िल्मों को डाउनलोड या देखने के लिए.

DISCLAIMER:

भारतीय फौजदारी कानून के तहत Pirated Website Illegal होती है और यहां पर काम करने वाले, website को विजिट करने वाले और यहां से फिल्मे वगेरा डाऊनलोड करने वाली व्यक्ति को क़ानून सज़ा दे सकता है।

आप legal तरीके से फिल्मे देख सकते है।

Lovesadhindishayari.com आपको किसी भी तरह से इन वेबसाइट से फिल्मे डाऊनलोड करने और इन वेबसाइट्स को विजिट करने की सलाह नही देता है। अगर आप इस website पर किसी तरह की illegal activity करते है तो उसके लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे जिसके लिए आपको सज़ा भी दी जा सकती है।

Techy Base का उद्देश्य आपको केवल जानकारी देना है ताकि आप किसी तरह की illegal activity से बच सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *